News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
03 October 2020
सीएम निर्देश नवदुर्गा में मूर्ती की ऊचाई पर लगा प्रतिबंध हटा
भोपाल: नवदुर्गा पर्व पर लगने वाली माँ दुर्गा की प्रतिमाओं पर 6 फीट ऊंचाई रखने का प्रतिबंध हटा. सीएम शिवराज सिंह ने कहा दुर्गा उत्सव में स्थापित की जाने वाली दुर्गा प्रतिमाओं पर 6 फीट ऊंचाई का प्रतिबंध नहीं रहेगा. कोरोंना के चलते इस बार पंडालों का अधिकतम आकार 30X45 फीट होगा. चल समारोह की अनुमति नहीं होगी. दुर्गा उत्सव पर गरबा करने की अनुमति नहीं होगी. आयोजन समिति के अधिकतम 10 व्यक्ति दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेंगे. सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन नहीं होना चाहिए.
श्री चौहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डी.जी.पी विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, आयुक्त जनसंपर्क सुदाम खाड़े उपस्थित थे.
दशहरा पर्व पर रामलीला एवं रावण दहन किया जा सकेगा, परंतु सभी आयोजनों में मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पूरी तरह अनिवार्य रहेगा.
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार से नीचे 19807 हो गई है. प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रहा है. अब यह 83.4 प्रतिशत हो गया है. जिन जिलों में कोरोना संबंधी सर्वश्रेष्ठ कार्य हुआ है वहां के कलेक्टर्स, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आदि को सम्मानित किया जाएगा.