Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

04 October 2020

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पंजाब में ट्रेक्टर रैली

राहुल गांधी ट्रेक्टर रैली

चंडीगढ़: नए कृषि कानून को लेकर पंजाब समेत कई जगह किसानो का प्रदर्शन. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया. तीन दिवसीय यात्रा के पहले दिन पंजाब के मोगा में ट्रेक्टर रैली आयोजित की. राहुल गांधी 'खेती बचाओ यात्रा' के तहत राज्य में कई जगह किसानों के साथ जनसभा आयोजित करेंगे.

रैली में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा जब तक ये कृष‍ि कानून खत्म नहीं किए जाते, तब तक आराम नहीं करेंगे. तीन कृषि कानूनों को लेकर पंजाब समेत कई अन्य राज्यों में किसानों ने पिछले हफ्ते कड़ा विरोध दर्ज कराया था. गांधी पंजाब के बाद हरियाणा के दो जिलों में ट्रैक्टर रैलियां करेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि इन तीन कृषि कानून को लागू करने की क्या जल्दी थी. अगर कानून पास करवाना था तो लोकसभा राज्यसभा में बात करते. पंजाब के किसानों से वादा किया है कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद कृषि क्षेत्र से जुड़े इन तीनों कानून को हटा दिया जाएगा. किसानों के लिए कानून बनाए जा रहे हैं तो आपको खुलकर बात करनी चाहिए. किसान खुश है तो आंदोलन क्यों कर रहे हैं. मोदी सरकार नहीं ये अंबानी और अडाणी की सरकार, अंबानी और अडाणी मोदी जी को चलाते हैं.

राहुल गांधी ने हाथरस कांड को लेकर कहा, मैं यूपी में था, जहां एक बेटी को मार दिया गया. उसकी हत्या करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिस घर की बेटी मारी गई उस परिवार को घर के अंदर बंद कर दिया गया. डीएम और मुख्यमंत्री ने धमकाया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus