News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 October 2020
राजस्थान में जिंदा जलाए गए पुजारी का अंतिम संस्कार
जयपुर: सरकारी आश्वासन के बाद मृतक पुजारी का उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार किया. इस मामले में SHO व पटवारी को सस्पेंड किया गया. अपनी मांगो को लेकर परिजन शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे. बाद में प्रशासन के समझाने पर वे मान गए. इस मामले में दो आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और तीन अन्य की गिरफ़्तारी बाक़ी है.
करौली जिले के गांव बुंका में राधा-कृष्ण मंदिर में पुजारी बाबूलाल वैष्णव की हत्या बुधवार को हुई थी. जमीन विवाद के चलते दबंगों ने पुजारी को पेट्रोल डालकर जला दिया था. जिनकी बाद में जयपुर में मौत हो गयी थी. सरकार की ओर से मृतक के परिवारजनों को दस लाख रुपये का मुआवजा, एक आश्रित को संविदा के आधार पर नौकरी, इंदिरा आवास योजना के तहत एक मकान का आश्वासन दिया गया है. इस मामले की जांच के लिए जयपुर में एक एसआईटी का गठन भी किया जाएगा.
बीजेपी नेताओं के समूह ने गांव में पहुचकर सरकार की कड़ी आलोचना की. पुजारी की हत्या के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
एसडीएम ने कहा है कि मौत से पहले पुजारी ने अपने बयान में आरोपियों के नाम लिखवाए थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल से कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
वही राजस्थान के छह नगर निगमों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हुई, 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे.