News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
21 October 2020
30 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली बोनस की घोषणा
नई दिल्ली: 30 लाख सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने सौगात दी. केंद्र सरकार ने दिवाली बोनस का ऐलान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय से जुड़ा फैसला किया गया. सरकार ने त्योहारी मौसम के दौरान लोगों द्वारा किए जाने वाले खर्च को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया है. उत्पादकता से जुड़े बोनस और गैर-उत्पादकता से जुड़े बोनस दोनों को मंजूरी दी गई है.
सातवां वेतनमान कर्मचारियों को विजया दशमी से पहले प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के जरिए एकल किस्त में यह बोनस दिया जाएगा. इस निर्णय से 30.67 लाख गैर-राजपत्रित सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा. सरकार के इस निर्णय से राजकोषीय खजाने पर 3,737 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
वित्त वर्ष 2019-20 के प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस(PLB) से राजकोषीय खजाने पर 2,791 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ेगा. इस फैसले से रेलवे, डाक, रक्षा, ईपीएफओ, ईएसआई सहित अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के 16.97 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. Non-PLB या एड-हॉक बोनस केंद्र सरकार के अराजपत्रित कर्मचारियों को दिया जाता है. इससे खजाने पर 946 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.
गौरतलब है कि ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के रेलवे कर्मचारियों के एक संघ ने 22 अक्टूबर को देशव्यापी 2 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया था, जिसमें बोनस के तत्काल वितरण की मांग की गई थी. संघ ने कहा कि सरकार को इस वर्ष की महामारी का हवाला देते हुए 2019-20 से संबंधित बोनस से इंकार नहीं करना चाहिए.