Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 September 2020

जासूसी के आरोप में स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा गिरफ्तार

जासूस पत्रकार शर्मा गिरफ्तार

नई दिल्ली: चीन को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी देने वाला स्वतंत्र(फ्रीलांसर) पत्रकार राजीव शर्मा गिरफ्तार हुआ. राजीव शर्मा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने एक चीनी महिला साथी और एक नेपाली नागरिक को भी गिरफ्तार किया. आरोप है कि राजीव शर्मा के पास से रक्षा से संबंधित खुफिया दस्तावेज मिले हैं. राजीव को 14 सितंबर को गिरफ्तार किया गया और अगले दिन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. उसे 6 दिन के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच जारी है.

राजीव शर्मा को दिल्ली पुलिस ने ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट मामले में गिरफ्तार किया है. फ्रीलांसर पत्रकार राजीव शर्मा को चीनी खुफिया एजेंसी संवेदनशील सूचना के एवज में बड़ी राशि का भुगतान कर रही थी. शर्मा पर आरोप है कि वो नियंत्रण रेखा(एलओसी) पर सेना की तैनाती और देश की सीमा से संबंधित रणनीति के बारे में चीनी खुफिया एजेंसियों को जानकारी दे रहे थे. उन्हें रक्षा-संबंधित दस्तावेजों के साथ पकड़ा गया है. बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य आपत्तिजनक/संवेदनशील सामग्री बरामद की गई है.

चीनी खुफिया एजेंसियों ने पिछले डेढ़ साल में स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा को करीब 40-लाख का भुगतान किया है. शर्मा पीतमपुरा दिल्ली के रहने वाले हैं. राजीव शर्मा को पत्रकारिता जगत में 40 साल का अनुभव है. वह विभिन्न मीडिया हाउस में भी काम कर चुका है. राजीव शर्मा चीनी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' में रक्षा मामलों पर लेख लिखते थे और वर्ष 2016 में चीनी एजेंट के संपर्क में आए थे. महिपालपुर में इनकी एक कंपनी थी जहां से वे चीन को दवाई निर्यात करते थे. पिछले साल कंपनी ने 40-45 लाख का कारोबार किया था. शर्मा किष्किन्धा नामक एक यूट्यूब चैनल भी संचालित करते हैं. इस चैनल के 11900 सब्सक्राइबर्स हैं. वह कुछ चीनी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में भी थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus