Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

24 September 2020

आईपील 2020 किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल का शतक

आईपील केएल राहुल शतक

नई दिल्ली: दुबई में आईपील(IPL 2020) सीजन-13 के मुकाबले जारी. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने 132 रनों की धुँधाधार पारी खेली. राहुल ने आरसीबी के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए अपने आइपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा साथ ही इस लीग में कप्तान के तौर पर ये उनका पहला शतक रहा. केएल राहुल ने ये शतक 69 गेंदों पर पूरा किया, राहुल ने आईपीएल सीजन का पहला शतक जड़ा. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 97 रन से हराया. किंग्स इलेवन ने कप्तान केएल राहुल के नाबाद 132 रन की मदद से तीन विकेट पर 206 रन बनाए. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स की टीम 17 ओवर में 109 रन पर ही आउट हो गई.

केएल राहुल अब आइपीएल में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कप्तान के तौर पर भी इस लीग में अब सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है.

केएल राहुल से पहले बतौर खिलाड़ी व कप्तान उनसे पहले शतक लगाने वाले खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग व डेविड वार्नर थे. इसके अलावा वो आइपीएल में सबसे बड़ी निजी पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इससे पहले आइपीएल में भारतीय बल्लेबाज के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड रिषभ पंत के नाम पर था. केएल राहुल बतौर कप्तान आईपील में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने.

RCB ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर सनराइजर्स को हराया था. जबकि किंग्स इलेवन को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों सुपर ओवर में हार मिली थी.

टीमे इस प्रकार है:
रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, ऐरोन फिंच, विराट कोहली(कप्तान), एबी डिविलियर्स, जोश फिलिपी(विकेटकीपर), वॉशिंटगन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल.

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल(कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम, मुरगन अश्विन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus