Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 September 2020

विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस के 15 प्रत्याशी सूची जारी

विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की. कांग्रेस ने सांवेर से प्रेमचंद गुड्डू और ग्वालियर से सुनील शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है. कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. चुनाव के लिए कांग्रेस-भाजपा ने कमर कसी. भाजपा अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए लगातार सदस्यता अभियान चला रही है. वहीं कांग्रेस भी दोबारा सत्ता में आने के लिए जिताऊ उम्मीदवारों पर दांव लगाने की योजना पर काम कर रही है.

इस सूची के अधिकांश नामों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सहमति के बाद ही शामिल किया गया है. पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर और पार्टी की अंतिरम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अनुमति के बाद सूची जारी की गई है. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने 5 सीटों पर दो नामों का पैनल तय किया है. वहीं 7 सीटों पर दो से तीन नाम के सुझाव अभी आए हैं. जातीय समीकरणों की वजह से नाम तय करने में मुश्किलें आ रही हैं.

गौरतलब है कि 21 अगस्त को चुनाव आयोग ने कोरोना काल में देश में चुनाव कराने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए थे. चुनाव कार्य को लेकर सभी व्यक्ति मास्क लगाएंगे. चुनाव से जुड़े हॉल, रूम या परिसर में प्रवेश के दौरान थर्मल स्कैनिंग की जाएगी. वहां सेनिटाइजर, साबुन और पानी की व्यवस्था की जाएगी.

उम्मीदवारों की सूची

  1. दिमनी- राघवेंद्र सिंह तोमर
  2. अंबाह- सत्यप्रकाश सिकरवार
  3. गोहद- मेवाराम जाटव
  4. ग्वालियर- सुनील शर्मा
  5. डबरा- सुरेश राजे
  6. भांडेर- फूल सिंह बरैया
  7. करेरा- प्रागीलाल जाटव
  8. बमोरी- कन्हैयालाल अग्रवाल
  9. अशोकनगर- आशा दोहरे
  10. अनूपपुर- विश्वनाथ सिंह कुंजाम
  11. सांची - मदनलाल चौधरी
  12. आगर- विपिन वानखेड़े
  13. हाटपिपल्या- राजवीर सिंह बघेल
  14. नेपानगर- राम किशन पटेल
  15. सांवेर- प्रेमचंद गुड्डू

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पार्टी संगठन में भी बड़ा फेरबदल किया. गुलाम नबी आजाद समेत चार वरिष्ठ नेताओं को महासचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया और पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति(सीडब्ल्यूसी) का भी पुनर्गठन किया. सोनिया गांधी को संगठनात्मक बदलाव के लिए पत्र लिखा गया था. मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश का राज्य प्रभारी बनाया गया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus