News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
29 April 2021
1 मई से 18+ आयु के लोगो को कोरोना वेक्सिनेशन नहीं
भोपाल: मध्य प्रदेश में 1 मई से 18+ आयु वालों को कोरोना वैक्सीन नहीं लगेगी. सीएम शिवराज ने बताया टीकों की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो सकी है. मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में 18+ के टीकाकरण पर ग्रहण लगा. इन राज्यों की ओर से कहा गया कि उनके पास पर्याप्त टीके की खुराकें नहीं हैं, ऐसे में टीकाकरण की शुरुआत करना संभव नहीं है. तमाम प्रयासों के बाबजूद कोरोना के नए मामले बढ़ते ही जा रहे है.
कोरोना वायरस के तीसरे चरण में 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगनी है. कोरोना को हराने का टीकाकरण ही मात्र उपाय है. बहरहाल, 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगों के टीकाकरण के लिए एप पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो संदेश में कहा कि राज्य में टीकाकरण का आगाज 3 मई से हो सकता है. उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील भी की. प्रदेश में तीन मई को टीकों की खुराक मिलने की संभावना है और उसके बाद इस आयु वर्ग का टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. मध्य प्रदेश 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के उम्र वाले व्यक्तियों को भी नि:शुल्क लगाया जाएगा. सरकार ने सीरम को 45 लाख डोज सप्लाई करने का ऑर्डर दिया है.