News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 April 2021
बेकाबू कोरोना को रोकने, भोपाल में कर्फ्यू का ऐलान
भोपाल: कोरोनो के बढ़ते प्रभाव को लेकर राजधानी में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया. कोरोना कर्फ्यू का नाम दिया गया. जरूरी सेवाओ पर रोक नहीं रोजमर्रा के चीजों की गतिविधियां चालू रहेंगी. भोपाल में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया गया है. 12 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया. शहर में पिछले 24 घंटे में रेकॉर्ड 824 मामले मिलने के बाद यह फैसला किया गया है.
इस दौरान प्रदेश में अन्य राज्यों और जिलों में माल तथा सेवाओं का आवागमन, अस्पताल, नर्सिंग होम, मेडिकल, स्वास्थ्य और चिकित्सा सेवाएं, केमिस्ट, किराना दुकान, होम डिलीवरी, पेट्रोल पंप, एटीएम, बैंक, दूध और सब्जी की दुकानों को छूट रहेगी. देशभर में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं, यही कारण है कि देशभर में तमाम जगहों पर कई तरह की पाबंदिया लगाई जा रही हैं. सीहोर जिले में सलकनपुर में मां बीजासन देवी धाम को 21 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. चैत्र नवरात्र पर भी भक्त दर्शन नहीं कर पाएंगे.
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश में जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बैठक के बाद 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया गया था. इनमें इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और विदिशा भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा. इंदौर, राऊ, महू, शाजापुर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में भी 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाए रखने का निर्णय लिया गया है. सरकार ने जबलपुर शहर, बालाघाट, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का फैसला किया है. प्रदेश के कई शहरों में 7 से 10 दिनों का लॉकडाउन पहले से ही लागू है.
पहले अमेरिका और ब्राजील में रोज भारत से ज्यादा नए केस मिल रहे थे और आज इन दोनों देशों में रोज जितने मामले मिल रहे हैं उनसे ज्यादा अकेले भारत में सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत की स्थिति दिन पर दिन खराब होती जा रही है. दुनिया का हर छठा नया संक्रमित भारत में मिल रहा है. भारत से ज्यादा संक्रमित अमेरिका में ही हैं.
बीते 24 घंटों में भारत में 1,68,912 नए मामले मिले हैं, जबकि अमेरिका में इस दौरान करीब 48,000 और ब्राजील में लगभग 38,000 नए मरीज पाए गए थे. देश में महाराष्ट्र कोरोना का सबसे बढ़ा केंद्र बना हुआ है. लॉकडाउन की आशंका में महाराष्ट्र से लोग लौट रहे है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, और बंगाल में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इन राज्यों में बढ़ते मामलों के चलते कुल संक्रमितों की संख्या 1.35 करोड़ से अधिक हो गई है.