News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
16 April 2021
दमोह विधानसभा के लिए उपचुनाव, कल 17 को मतदान
दमोह: विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 17 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शुरू. मतदान के समय कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करते हुए दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा. मतदान सुबह से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगा. विधानसभा के उप निर्वाचन में कुल 22 प्रत्याशी मैदान में है. मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. मतदान के पहले सुबह 5.30 बजे मॉकपोल प्रारंभ होगा.
दमोह में राहुल लोधी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. लोधी ने वर्ष 2018 के आम चुनाव में दमोह से ही कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीता था. पिछले साल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में लोधी ने विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. लोधी से मुकाबले के लिए कांग्रेस ने अपने पुराने नेता अजय टंडन को मैदान में उतारा है.
दमोह विधानसभा के उप निर्वाचन में कुल 2 लाख 39 हजार 808 मतदाता शामिल हैं. इनमें 1 लाख 24 हजार 345 पुरूष एवं 1 लाख 15 हजार 455 महिलाएँ और 8 थर्ड जेन्डर मतदाता शामिल हैं. चुनाव में 2 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. कुल 359 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जायेंगे. मतदान के लिए 1 हजार 448 पोलिंग कर्मचारी और 432 रिजर्व पोलिंग कर्मचारियों सहित 1 हजार 880 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. 3 सीएपीएफ, 2 एसएएफ की कंपनियाँ, 859 डीपीएफ, 413 होम गार्ड और 359 एसपीओ तैनात किए गए हैं. साथ ही 219 स्थानों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई हैं.
क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के रूप में 123 मतदान केन्द्र चिन्हित किये गए हैं. प्रचार के दौरान कुल 42 लाख 95 हजार रूपये की अवैध सामग्री, शराब और ड्रग्स की जप्ती की गई है.
दमोह उपचुनाव में गाड़ी में नोटों की सूचना पर कांग्रेसियों ने हंगामा किया क्लब हाउस पहुंचे, कई गिरफ्तार हुए.