News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
17 April 2021
पीएम की अपील, हरिद्वार कुंभ मेला समापन की घोषणा
हरिद्वार: कोरोना के बढ़ते खतरे और देशव्यापी अपील के बीच हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले का समय से पहले समापन करने का फैसला लिया गया. सबसे बड़े जूना अखाड़े के प्रमुख अवधेशानंद गिरी ने कुंभ के समापन की घोषणा की. इससे पहले आनंद अखाड़ा और निरंजनी अखाड़ा ने भी कुंभ समापन की घोषणा की थी. कुंभ के समापन को लेकर अखाड़ो की बैठक का आयोजन किया गया था. पीएम मोदी ने अखाड़ो से समापन की अपील की थी.
स्वामी अवधेशानंद ने कहा कि भारत की जनता व उसकी जीवन रक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. इसलिए हमने विधिवत कुम्भ के आवाहित समस्त देवताओं का विसर्जन कर दिया है. महामंडलेश्वर कपिल देवदास, श्याम देवाचार्य की मौत और कई अन्य साधु संतों के संक्रमित होने से संत समाज भी सहमा हुआ है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप से मेले में सामुदायिक संक्रमण फैलने की आशंका है. कई साधुओं की रिपोर्ट पोजिटिव आई है.
वैसे, कुंभ को फिलहाल खत्म नहीं माना जा सकता है. क्योंकि अभी बाकी अखाड़ों की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है. बैरागी सीमित संख्या में 27 का शाही स्नान करेंगे. विधिवत समापन 30 अप्रैल को होगा. 30 अप्रैल कुंभ अवधि तक सात अखाड़ों में आयोजन होते रहेंगे. सरकार भी कुंभ को खत्म करने को लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकती है.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, 'गुजरात के सभी जिले के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कुंभ मेला से लौटने वाले लोगों पर नजर रखें और बिना आरटी-पीसीआर जांच के अपने गृह नगरों में प्रवेश करने से उन्हें रोकने के लिए नाकाबंदी की जाए. कुंभ से लौटने वाले हर व्यक्ति को गुजरात में आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जांच के दौरान संक्रमित पाए गए लोगों को पृथक-वास में रखा जाए. वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कुंभ मेला में शामिल होने वाले लोगों को बिना जांच के उनके गृह नगर या गांवों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सभी जिले के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कुंभ से लौटने वाले लोगों की पहचान की जाए'.
दिल्ली में कुंभ से लौटने वाले दिल्लीवासियों को 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहना होगा. मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने भी हरिद्वार कुंभ मेले से लौटने वाले सभी श्रद्धालुओं को उनके निवास ग्राम या नगर में पहुंचते ही सेल्फ क्वारेंटाइन में रहना जरूरी किया है.