News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 April 2021
कोरोना वेक्सिनेशन भारत रिकॉर्ड, 10 करोड़ पार डोज
नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी इसी बीच भारत सबसे तेज टीकाकरण करने वाला देश बना है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच भारत ने सबसे तेज वेक्सिनेशन करने का रिकॉर्ड बनाया. भारत दुनिया में सबसे तेज गति से कोरोना टीकाकरण करने वाला पहला देश बन गया है. रविवार को कोरोना वैक्सीन खुराक का आंकड़ा 10 करोड़ पार कर गया. भारत में अक्टूबर तक 5 और वैक्सीन आ सकती है. भारत में औसतन हर दिन वैक्सीन की 35 लाख से अधिक खुराक लगाई जा रही है.
देशभर में आज से कोरोना 'टीका उत्सव' शुरू हुआ ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. कोरोना की स्थिति सुधरने तक भारत सरकार ने रेमडेसिवीर इंजेक्शन का निर्यात बंद कर दिया है. कोरोना की दूसरी लहर में महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. हालांकि राज्य में टीकाकरण अभियान भी तेजी से जारी है. जिस वजह से अब तक लोगों को 1 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है.
वहीं एक बार फिर से तेजी के साथ संक्रमण फैलने से चिंताएं काफी बढ़ गई हैं. लिहाजा, भारत समेत तमाम देशों में एहतियाती कदम उठाते हुए लॉकडाउन या कर्फ्यू लागू किया जा रहा है. इसके अलावा भी अन्य कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर में अब तक 15,17,963 सत्रों में वैक्सीन की 10,15,95,147 खुराक लगाई जा चुकी है. इनमें से 90,04,063 हेल्थकेयर वर्कर्स शामिल हैं, जिन्होंने पहली खुराक ली है और 55,08,289 हेल्थ वर्कर्स हैं जिन्होंने दूसरी खुराक ली है. इसके अलावा 99,53,615 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली खुराक ली है, जबकि 479,209 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी खुराक ली है. 60 साल से अधिक आयु वाले 3,96,51,630 लोगों ने पहली खुराक ली है, जबकि 18,00,206 लोगों ने दूसरी खुराक ली है. वहीं, 45 से 60 साल के आयु वर्ग के 3,02,76,653 लोगों ने पहली खुराक और 6,41,482 लोगों ने दूसरी खुराक ली है.
भारत में अब तक सबसे कम समय में कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक दी गई है. भारत ने ये मुकाम सिर्फ 85 दिनों में हासिल किया है. इस मामले में अमेरिका को भी पछाड़ा. अपने देश में अब तक किए गए टीकाकरण का 60.62 फीसदी आठ राज्यों में हुआ है जिनमें महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल शामिल हैं. देशभर में 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई थी.