News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
05 April 2021
सीबीआई जांच आदेश, गृहमंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफ़ा
मुंबई: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दिया. सीएम उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, शरद पवार से मुलाकात की. कोर्ट ने सीबीआई को 15 दिनों के अंदर प्राथमिक जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है. 100 करोड़ की रिश्वत मामले में सीबीआई को जांच के आदेश दिए गए है. मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने बीते दिनों एक चिट्ठी लिख कर अनिल देशमुख पर वसूली के आरोप लगाए है. उद्धव सरकार ने अनिल देशमुख के खिलाफ जांच के लिए कमिटी बनाई. दिलीप पाटिल महाराष्ट्र के नए गृहमंत्री हो सकते है.
पद पर रहते हुए सीबीआई द्वारा वसूली केस में गृहमंत्री से पूछ्ताछ होनी थी. इसलिए देशमुख ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब तो नैतिकता के आधार पर अनिल देशमुख को इस्तीफा देना चाहिए. मुंबई हाईकोर्ट ने एक वकील की याचिका पर पूर्व कमिश्नर द्वारा महाराष्ट्र गृहमंत्री पर लगाए आरोपों की जांच CBI से करवाने का आदेश दिया.
परमबीर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में गृहमंत्री के खिलाफ सीबीआई जांच की याचिका दायर की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि देशमुख ने वझे को 100 करोड़ रुपए की वसूली का टारगेट दिया था.
देशमुख के इस्तीफे के बाद रामदास आठवले बोले- 'महाराष्ट्र में लगे राष्ट्रपति शासन, सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पायेगी'.