News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
13 April 2021
महाराष्ट्र में कोरोना चैन तोड़ने, मिनी लॉकडाउन की घोषणा
मुंबई: महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना को कंट्रोल करने सरकार ने मिनी लॉकडाउन की घोषणा की. ये पूर्ण लॉकडाउन नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल रात 8 बजे से अगले 15 दिनों के लिए कई सख्त पाबंदियों का ऐलान किया है. पूरे राज्य में 1 मई सुबह 7 बजे तक धारा 144 लगाई जाएगी. महाराष्ट्र सरकार की ओर से इसके लिए गाइड लाइंस जारी की गई है. रियल एस्टेट सेक्टर में काम करने वाले मजदूरों को 1500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. रिक्शा चालक और फेरीवालों को भी 1500 रू आर्थिक मदद दी जाएगी. मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आवाजाही की छूट रहेगी. इससे पहले, रविवार की शाम को उद्धव ठाकरे ने कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक की थी.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि केवल जरूरी होने पर ही घर से बाहर कदम रखें. जरूरी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी दुकानें और मॉल बंद रहेंगे. कल से सुबह 7 से 8 बजे तक जरूरी सेवाओं को छोड़ कर सब कुछ बंद रहेगा. पूजा के सभी स्थल, स्कूल, कॉलेज और प्राइवेट कोचिंग क्लास, सैलून, स्पा और ब्यूटी पार्लर भी 1 मई सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे. सभी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजन पर बैन रहेगा. अगले एक महीने तक सरकार 2 किलो चावल, 3 किलो गेहूं गरीबों को फ्री देगी. शिवभोजन थाली अगले एक महीने तक मुफ्त में दी जाएगी.
पूरे राज्य में सिनेमाघर, थिएटर, ऑडिटोरियम, मनोरंजन पार्क, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बंद रहेंगे. फिल्मों और सीरियल की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है. कल रात 8 बजे से ब्रेक द चेन अभियान चलेगा. भले ही हम टीकाकरण की मदद से कोरोना को पूरी तरह न रोक पाएं लेकिन इसे कम जरूर हुआ है.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद नहीं किया गया है, लेकिन लोकल ट्रेन और बसों का इस्तेमाल केवल जरूरी सेवाओं में लगे लोग ही कर पाएंगे. ई-कॉमर्स सेवा(जरूरी वस्तुओं की डिलीवरी), पेट्रोल पंप और सेबी से जुड़़े वित्तीय संस्थान खुले रहेंगे. एटीएम खुले रहेंगे और बैंकों में कामकाज जारी रहेगा. सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों को भी बंद रखा जायेगा. कंस्ट्रक्शन कार्य भी किए जा सकते हैं. होटल और रेस्तरां को केवल टेक अवे और होम डिलीवरी की इजाजत दी गई है.
कोरोना वायरस दिल्ली और महाराष्ट्र समेत पूरे देश में कहर ढा रहा है. हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से राज्य में COVID-19 महामारी के रोकथाम के लिए लगाए गए 'कोरोना कर्फ्यू' के समय को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे कर दिया है. मरने वालों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है.
कोरोना प्राकृतिक आपदा है, जैसे बाकी आपदाओं में मदद की जाती है उसी प्रकार महाराष्ट्र की जनता की मदद केंद्र द्वारा की जानी चाहिए. सरकार ने कहा महाराष्ट्र में ऑक्सीजन सिलेंडर की जबरदस्त जरूरत है. मुंबई में ऑक्सीजन की कमी के कारण 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में रेमडेसिवीर की मांग भी काफी बढ़ने लगी है. नए डॉक्टर कोरोना की मुहिम में आगे आएं और हमारे साथ आकर जुड़ें.
महाराष्ट्र से मजदूरों को पलायन शुरू हो गया है. उत्तर रेलवे ने स्टेशनों पर मजदूरों की उमड़ रही भीड़ को देखकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का ऐलान किया है. महाराष्ट्र सरकार ने एक से आठवीं तक के बच्चों को प्रमोट करने का ऐलान कर दिया, सब लोग परिवार के साथ गांव जाने के लिए तैयार हो गए. सरकार ने 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टालने का फैसला किया है.