News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
08 April 2021
नक्सलियों ने बंधक कोबरा कमांडो राकेश्वर को किया रिहा
रायपुर: नक्सलियों ने कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह को रिहा कर दिया है. राज्य सरकार द्वारा गठित मध्यस्थों की 2 सदस्यीय टीम और सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में उन्हें रिहा किया गया. कैंप में उनके साथियों ने हीरो की तरह उनका स्वागत किया. राकेश्वर सिंह जंगल के रास्ते वापस लौटे. जवानो और नक्सली के बीच मुठभेड़ में उनके 22 साथी शहीद हो गए थे. रिहाई की खबर के बाद उनके घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सबके चेहरे पर मुस्कान थी.
शनिवार को तर्रेम क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने बंधक बना लिया था जिन्हें रिहा कर दिया है. कमांडो को 4 बजे नक्सलियों ने छोड़ दिया और अब वह बीजापुर सीआरपीएफ कैंप पहुंच गए हैं जहां से वह 3 अप्रैल को ऐंटी-नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले थे. रामेश्वर सिंह के आजाद होने की खबर के बाद जम्मू में उनके घर पर जश्न का माहौल है.
कमांडो की पत्नी मीनू मन्हास ने कहा कि उन्हें शुरू से उम्मीद थी कि उनके पति सकुशल वापस लौटेंगे. उन्होंने कहा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे खुशनुमा दिन है. सरकार का उन्होंने धन्यवाद किया. राकेश्वर सिंह की मां ने रिहाई पर खुशी जताई. जवान के परिवार ने पीएम मोदी से रिहाई की गुहार लगाई थी. बुधवार को ही राकेश्वर सिंह को नक्सलियों के कब्जे से छुड़ाने के लिए खौड़ के गांव पगांली, भोरपुर, दानपुर, मट्टू, चक मलाल सहित अन्य कई गांवों के लोगों ने प्रदर्शन किया था.
सरकार द्वारा गठित दो सदस्यीय मध्यस्ता टीम में सदस्य पद्मश्री धर्मपाल सैनी, गोंडवाना समाज के अध्यक्ष तेलम बोरैया थे. मध्यस्थों की टीम के साथ 7 स्थानीय पत्रकार भी गए थे. नक्सलियों के बुलावे पर जवान को रिहा कराने कुल 11 सदस्यीय टीम बस्तर के बीहड़ में वार्ता दल समेत पहुंची थी.
22 जवानो के शहीद होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया था. इस दौरान शाह ने बस्तर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी तथा जवानों से मुलाकात की थी. उन्होंने रायपुर के अस्पतालों में भर्ती घायल जवानों से भी मुलाकात की थी. वहीं, पुलिस ने दावा किया था कि मुठभेड़ में कम से कम 12 नक्सली मारे गए थे.