Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

15 August 2021

75वां स्वतंत्रता दिवस देशभर में उत्साहपूर्वक मनाया गया

स्वतंत्रता दिवस झंडा वंदन

भोपाल: पूरे देश में 75वां जश्न-ए-आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया. सीएम शिवराज सिंह ने तिरंगा फहराया, प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया. भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम में ध्वजारोहण तथा परेड की सलामी ली जनता को संबोधित किया. वही झारखंड के धनबाद में तिरंगे को सलामी देते वक्त एक कांग्रेस नेता की हार्ट अटैक से मौत हुई.

स्वतंत्रता दिवस झंडा वंदन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा जनसहयोग से ही आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का नव निर्माण होगा. जनभागीदारी से योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. प्रदेश की जनता को कोविड संदेश दिया. बेटियों का सम्मान करने और स्वच्छता अभियान में भाग लेने का संकल्प लेना होगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म-निर्भर संकल्प के अनुपालन में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में हमारा प्रदेश देश में प्रथम रहेगा.

पिछड़ा वर्ग के लिए नया आयोग, सामुदायिक वन प्रबंधन के अधिकार जनजातियों को दिए जाएंगे. अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 18 सितम्बर से विशेष अभियान चलेगा. 15 नवम्बर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती तक चलेगा. हमें जनता का सहयोग चाहिए जनसहयोग के बिना अकेली सरकार प्रदेश का नवनिर्माण नहीं कर सकती है. हमारी सरकार पिछड़ा वर्ग के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. माफियाओं के विरुद्ध चले अभियान की सफलता के लिए पुलिस को बधाई दी. मध्यप्रदेश ट्रांसजेंडरों को पहचान पत्र जारी करने वाला देश का पहला प्रदेश है. पूरे प्रदेश में सीएम राइज स्कूल अलग मॉडल बनेंगे.

मुख्यमंत्री ने अमर शहीद रानी अवंती बाई यात्रा का शुभारंभ किया. आजादी का अमृत महोत्सव आज से शुरु हुआ और रानी अवंती बाई के समाधी स्थल पर 16 अगस्त 2022 को समापन होंगा. मध्य प्रदेश की धरती से जुड़े रामप्रसाद बिस्मिल, टंटया भील, भीमा नायक, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मी बाई, सआदत खां, हिरदे शाह, राणा बख्तावर सिंह, ठाकुर रणमत सिंह, रानी अवंतीबाई, कुंवर चैनिसंह और खाज्या नायक जैसे अनेकानेक सेनानियों को याद किया जिन्होंने देश की स्वाधीनता के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्योछावर किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आठवीं बार लाल किले से देशवासियों को संबोधित किया. पूरा देश 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है. पहली बार लाल किले पर पुष्प वर्षा भी हुई. ओलंपिक विजेताओं का ताली बजाकर स्वागत किया. तीसरा सबसे लम्बा भाषण, किसान शब्द का 29 बार इस्तेमाल किया गया.

पीएम के संबोधन मुख्य अंश सैनिक स्कूलों में पढ़ेंगी बेटियां, नेशनल हाइड्रोजन मिशन का एलान, नई शिक्षा नीति में भाषा रुकावट नहीं, सैंकड़ों पुराने कानूनों को खत्म किया गया, गति शक्ति से यातायात में क्रांति होगी, भारत मोबाइल फोन निर्यात, आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी. कोरोना का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में. जम्मू-कश्मीर का विकास तेजी से हो रहा. सरकारी योजना का लाभ गांव-गांव पहुंच रहा. बंटवारे का दर्द आज भी सीने को छलनी करता है. 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर याद किया जाएगा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus