Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 August 2021

देश का पहला स्मॉग टावर, दिल्ली सीएम केजरीवाल उदघाटन

पहले स्मॉग टावर उदघाटन

नई दिल्ली: भारत के पहले स्मॉग टावर(Smog Tower) का सोमवार को उद्घाटन हुआ. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में टावर शुरू किया. यह एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगाया गया है. अगर वायु प्रदूषण रोकने में ये सफल होता है तो इसे पूरे दिल्ली में लगाया जाएगा. स्मॉग टॉवर के ऑपरेशन की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है.

दिल्ली के कनॉट प्लेस में भारत के पहले स्मॉग टॉवर का लगाया गया. यह करीब 1 किमी के दायरे में प्रति सेकंड 1,000 घनमीटर मीटर हवा को शुद्ध करेगा. यह 20 मीटर से भी ऊंचा टावर है. मानसून के बाद पूरी क्षमता के साथ काम करना शुरू करेगा. केंद्र सरकार द्वारा बनाया गया 25 मीटर ऊंचा एक अन्य टॉवर आनंद विहार में 31 अगस्त तक काम करना शुरू कर देगा.

इस टावर के शुरुआती रुझान एक महीने के भीतर मिल जाएंगे. अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल होता है तो राष्ट्रीय राजधानी में और अधिक स्मॉग टावर लगाए जाएंगे. ये स्‍मॉग टॉवर दूषित हवा को खींचेगा और साफ करके 10 मीटर की ऊंचाई पर छोड़ेगा. स्मॉग टॉवर को टाटा प्रोजेक्टस लिमिटेड ने बनाया है. टावर 22 करोड़ की लागत से बना है.

गौरतलब है कि दिल्ली कैबिनेट ने अक्टूबर, 2020 में स्मॉग टावर को एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में मंजूरी दी थी, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण इसमें देरी हुई. स्मॉग टवर के सक्रिय होने के बाद उसकी प्रभावशीलता का पता लगाने के लिए दो साल का पायलट अध्ययन किया जाएगा. दिल्ली के CM केजरीवाल ने ऐलान किया 23 अगस्त से अब रात 8 बजे के बाद भी बाजार खुले रह सकते हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus