News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 August 2021
कांग्रेस विधायक ने मीडियाकर्मियों के सामने अपना कुर्ता फाड़ा
भोपाल: नाराज कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में खुद का कुर्ता फाड़ा. जिले में तबाही और राहत कार्यो में हुई लापरवाही पर विधानसभा में चर्चा नहीं होने से नाराज था. मध्यप्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के तुरंत बाद सदन से बाहर निकलते ही जंडेल ने ये कारनामा किया. श्योपुर जिले में बीते दिनों बाढ़ से तबाही का मंजर और राज्य सरकार की तरफ से जिले में राहत कार्य में लापरवाही भी देखने को मिली थी. श्योपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने विरोध जताते हुए मीडियाकर्मियों के सामने अपना कुर्ता फाड़ा.
राहत कार्यो में लापरवाही को देखते हुए प्रदेश सरकार ने श्योपुर के एसपी और कलेक्टर को हटा दिया था. विपक्षी दल कांग्रेस भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिशों में लगा हुआ था.
नाराज विधायक ने कहा कि राहत कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है और बाढ़ पीड़ित लोगों के पास खाने-पीने की सामग्री, पहनने के लिए कपड़े और जूते-चप्पल तक नहीं हैं. सब कुछ तबाह हो गया है और सरकार विधानसभा में इस पर चर्चा भी नहीं करना चाहती है. जनप्रतिनिधि होने के नाते मुझे अपनी बात विधानसभा में रखने का पूरा हक है. गांवों में पंचायतें छोटे-छोटे काम भी नहीं करवा रही हैं.
प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता सत्ता जाने के बाद से ही बौखलाए हुए हैं. वे तड़प रहे हैं, जनता को भ्रमित करने के लिए नौटंकी करने लगे हैं. विधानसभा के इतिहास में संभवतः ऐसा पहली बार हुआ होगा कि जब कोई विधानसभा का माननीय सदस्य ऐसा अर्धनग्न हुआ. मुख्यमंत्री ने सिर्फ हवाई दौरे किए. राहत के नाम पर बाढ़ पीड़ितों को शासन से कोई मदद नहीं मिली है.
गौरतलब है कि बाढ़ से श्योपुर जिला काफी प्रभावित हुआ है. राहत न मिलने से नाराज लोगों ने स्थानीय सांसद व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सामने नारेबाजी की थी. उनके गाड़ियों के काफिले पर अपना रोष दिखाते हुए कीचड़ फेंका था. हालांकि लापरवाही सामने आने के बाद वहां के कलेक्टर, एसपी सहित कई बड़े अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.