News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 August 2021
रक्षाबंधन उपहार, छात्राओं के कालेज प्रवेश पर 20,000 रु राशि
भोपाल: देशभर में उत्साह के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में बेटियों से राखी बंधवाई. रक्षाबंधन पर्व पर मुख्यमंत्री ने बेटियों को उपहार दिया. कॉलेज में एडमिशन होते ही छात्राओं को 20 हजार रुपए मिलेंगे. लाडली लक्ष्मी योजना के तहत कालेजों में प्रवेश करने पर बेटियों को एकमुश्त 20,000 रूपए दिए जाएंगे. सीएम ने प्रदेश की बेटियों और बहनों से टीकाकरण की अपील की. बहनों से कहा अगर टीका ना लगा हो, तो वचन ले लेना कि भैया तुम भी टीका लगवाओ और पूरे परिवार को भी टीका लगवाओ.
यदि कॉलेज में आपकी बेटी दाखिला लेती है तो दाखिला लेते ही वह 20,000 रुपए पाए जाने के योग्य हो जाएगी. थोड़ी सी प्रक्रिया के बाद ये पैसा छात्राओं के बैंक खाते में आ जायेगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'बेटियां सुखी, स्वस्थ और प्रसन्न रहें, भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ. हमने तय किया है कि कॉलेज में बेटियाँ प्रवेश करेंगी, तो लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत एकमुश्त 20,000 रुपए की राशि प्रदान करेंगे.' उनकी उच्च शिक्षा का भी पूरा प्रबंध किया जाएगा. उसके लिए आवश्यक आर्थिक व्यवस्थाएँ भी की जाएंगी. महिला स्वसहायता समूहों को सरकार की गारंटी और कम ब्याज पर ऋण देने की व्यवस्था की जा रही है. विरोध के बावजूद बेटियों को पुलिस में आरक्षण दिया. किसी भी शासकीय कार्यक्रम का प्रारंभ मैं बेटियों की पूजन करके करता हूं. स्थानीय निकायों के चुनाव में 50% सीटें बहन और बेटियों के लिए आरक्षित रहेंगी. बहनों, माताओं और बेटियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शुभकामनाएं.
रक्षाबंधन पर सबसे पहले इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में और उज्जैन के महाकाल मंदिर में भगवान को राखी बाँधी गई.