Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

28 August 2021

मध्य प्रदेश सरकार की खेल पुरुस्कार 2020 की घोषणा

मप्र खेल पुरुस्कार घोषणा

भोपाल: खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए खेल पुरस्कारों की घोषणा की गई. राज्य सरकार खेल और युवा कल्याण विभाग ने खेल पुरुस्कारों 2020 की घोषणा की. 13 खिलाड़ियों को एकलव्य और 10 प्लेयर्स को विक्रम अवार्ड देने की घोषणा. कुल 28 खिलाडियों को पुरुस्कार इनमे से 9 खिलाडी भोपाल, 4 ग्वालियर, 2 इंदौर के है. खेल दिवस से एक दिन पहले साल 2020 के खेल पुरस्कारों की हुई घोषणा हुई है. जल्द ही भव्य खेल समारोह आयोजित कर सम्मानित खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

3 खेल प्रशिक्षकों को विश्वामित्र अवॉर्ड और 1 खिलाड़ी को स्व. प्रभाष जोशी खेल सम्मान से नवाजा जाएगा. टेबिल टेनिस संघ इंदौर के पूर्व अध्यक्ष और पद्मश्री अभय छजलानी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

एकलव्य पुरस्कार 19 साल से कम आयु के जूनियर खिलाड़ियों को दिया जाता है. कयाकिंग कैनोइंग में सुषमा वर्मा सॉफ्ट टेनिस में तुषिता सिंह, वुशु में स्पर्श खरे, घुड़सवारी अर्जुन सिंह, एथलेटिक्स सुनील डावर, बैडमिंटन दिव्यांग गौरांशी शर्मा, सेलिंग राम मिलन यादव, फेंसिंग अंकित शर्मा, तीरंदाजी अनुराधा अहिरवार, शूटिंग प्रीति रजक, ताइक्वांडो शशांक पटेल, हॉकी साधना सेंगर, पावर लिफ्टिंग ध्रुवराज कुर्रे को खेल पुरस्कार से सम्मनित किया जाएगा. खिलाड़ियों को 50,000 रू की राशि और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा.

विक्रम पुरस्कार 2020 सीनियर खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया जाता है. विश्वजीत सिंह(केनो सलालम), सुनिधि चौहान(शूटिंग), निधि नन्हे(कराते), परिधि जोशी(घुड़सवारी), मंजू बंबोरिया(बॉक्सिंग), एकता यादव(सेलिंग), हॉकी में ब्रोंज मेडल जीत कर लाने वाले विवेक सागर प्रसाद को विक्रम अवार्ड, हर्षवर्धन तोमर(बास्केटबॉल), पूजा मालवीय(मलखंभ) दिव्यांग कैटेगरी में पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली प्राची यादव को विक्रम खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. खिलाड़ियों को 1 लाख रुपए की सम्मान राशि और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाएगा.

पैरा कयाकिंग कैनोइंग एवं पैरा एथलेटिक्स के प्रशिक्षक वीरेंद्र डबास, तीरंदाजी के प्रशिक्षक रिचपाल सिंह सलारिया, हॉकी के प्रशिक्षक डॉ. हबीब हसन को विश्वामित्र खेल पुरस्कार दिया जाएगा.

स्वर्गीय श्री प्रभाष जोशी खेल पुरस्कार 2020, वैष्णवी कहार को मलखंब में दिया जाएगा.

खेल एवं युवा कल्याण संचालक पवन कुमार जैन ने शनिवार को प्रदेश के प्रतिष्ठित शिखर खेल अलंकरण पुरस्कारों के नामों की घोषणा की. कहा कि इस साल खेल पुरस्कारों की घोषणा में पुराने नियम से ही दिए गए है. साल 2021 के खेल पुरस्कारों की घोषणा में नियमों में बदलाव किया गया है. 2021 को दिए जाने वाले खेल पुरस्कारों में सम्मान राशि दोगुनी की जाएगी. खिलाड़ी और खेल प्रशिक्षकों को दोगुनी राशि से सम्मानित किया जाएगा. एडवेंचर स्पोर्ट्स को साल 2021 के खेल पुरुस्कार में भी जोड़ा जाएगा. यह ओलिंपिक का साल है इसलिए भव्य शिखर खेल अलंकरण समारोह होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय महिला हाकी टीम को 31-31 लाख रुपये देने की घोषणा की है, इसलिए यह टीम भी कार्यक्रम में शामिल हो सकती है.

इस बार एकलव्य के लिए 110, विक्रम के लिए 95, विश्वामित्र के लिए 34, प्रभाष जोशी पुरस्कार के लिए 3 तथा लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए 21 आवेदन आए थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus