Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

09 August 2021

टोक्यो ओलंपिक वतन लौटे खिलाडी, अभिनंदन समारोह

ओलंपिक टीम वतन लौटी

नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक 2020 खेलकर लौटी टीम इंडिया का भव्य स्वागत. अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गाया. भारतीय खिलाड़ियों को दिल्ली के अशोका होटल में सम्मानित किया गया. नीरज चोपड़ा, बजरंग पूनिया समेत भारत का ओलंपिक दल आज टोक्यो से स्वेदश लौटा. एयरपोर्ट पर सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ, ढोल-नगाड़ों और भारत माता की जय के नारे के साथ स्वागत हुआ. अन्य कई पदक विजेता और भारतीय एथलीट पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं.

एअरपोर्ट पर प्रशंसकों ने बजरंग पूनिया को कंधे पर उठा लिया. उन्होंने हाथ हिलाकर समर्थकों का अभिवादन किया. लोगों के हाथों में वेलकम बजरंग पूनिया के प्लेकार्ड्स थे. भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ही टोक्यो ओलंपिक में भारत के एक मात्र स्वर्ण पदक विजेता रहे, जबकि भारोत्तोलक मीराबाई चानू और पहलवान रवि कुमार दहिया ने रजत पदक जीता. मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, पुरुष हॉकी टीम और पहलवान बजरंग पुनिया को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. भारत ने इस बार ओलंपिक खेलों के लिए 120 से अधिक एथलीटों सहित 228 सदस्यों का दल टोक्यो भेजा था. पदकों की संख्या के मामले में 48वें स्थान पर रहा. देश ने लंदन ओलम्पिक में 6 पदक जीते थे.

ओलंपिक चैंपियनों के स्वागत समारोह में खेलमंत्री ने नीरज चोपड़ा से वादा किया. पीएम मोदी की दावत में गोलगप्पा और चूरमा मिलेगा.

स्वागत समारोह में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जाबांज प्लेयर्स की जमकर तारीफ की. पूर्व खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी स्वागत किया. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख आदिल सुमारिवाला भी मौजूद रहे. ओलंपिक 2020 में भारत की सफलता इस बात को दर्शाती है कि नया भारत दुनिया पर हावी होने की इच्छा और आकांक्षा रखता है. ओंलपिक 2020 कोरोना महामारी के कारण एक वर्ष देर से हुआ.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus