Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

14 August 2021

75वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने बधाई दी

स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रपति संबोधन

नई दिल्ली: 75वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश को संबोधित किया. इस वर्ष सब आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. देश के वीर सेनानियों को याद किया. संपूर्ण देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. भाषण में टोक्यो ओलंपिक, कोरोना महामारी सहित कई मुद्दों का जिक्र किया. जम्मू-कश्मीर में नव-जागरण दिखाई दे रहा है. वे प्रोटोकॉल के अनुरूप जल्द कोरोना वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया. डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों, प्रशासकों और अन्य कोरोना योद्धाओं के प्रयासों की तारीफ़ की.

स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रपति संबोधन

उन्होंने कहा कि यह वर्षगांठ मनाते हुए मेरा हृदय सहज ही आज़ादी के शताब्दी वर्ष 2047 के सशक्त, समृद्ध और शांतिपूर्ण भारत की परिकल्पना से भरा हुआ है. कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि मैं यह मंगलकामना करता हूं कि हमारे सभी देशवासी कोविड महामारी के प्रकोप से मुक्त हों तथा सुख और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ें. महामारी की तीव्रता में कमी आई है लेकिन कोरोना-वायरस का प्रभाव अभी समाप्त नहीं हुआ है.

हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया है. बेटियों की सफलता में भारत की झलक दिखती है. मैं हर माता-पिता से आग्रह करता हूं कि वे होनहार बेटियों के परिवारों से शिक्षा लें और अपनी बेटियों को भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करें. कृषि विपणन में किए गए अनेक सुधारों से अन्नदाता किसान और भी सशक्त होंगे और उन्हें अपने उत्पादों की बेहतर कीमत प्राप्त होगी. संसद हमारे लोकतन्त्र का मंदिर है. स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस नए भवन के उदघाटन को विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक प्रस्थान बिन्दु माना जाएगा.

टोक्यो ओलिंपिक-2020(Tokyo Olympics-2020) से लौटे भारतीय दल ने आज देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. राष्ट्रपति ने टोक्यो गए भारतीय दल को अपने निवास राष्ट्रपति भवन पर चाय के लिए आमंत्रित किया था. कहा कि पूरे देश को इन खिलाड़ियों पर गर्व है. भारत ने टोक्यो में कुल 7 पदक अपने नाम किए हैं जिसमें 1 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक सहित 4 कांस्य पदक शामिल हैं और यह खेलों के महाकुंभ में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले भारत ने लंदन ओलिंपिक-2012 में 6 पदक जीते थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus