News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
21 August 2021
उप्र पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह निधन, 3 दिन राजकीय शोक
लखनऊ: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज भारतीय जनता पार्टी के नेता कल्याण सिंह का निधन. लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. 23 अगस्त की शाम अंतिम संस्कार होगा. 89 वर्षीय कल्याण सिंह का लंबी बीमारी से निधन हुआ. उन्हें 4 जुलाई को एसजीपीजीआई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया था. लंबी बीमारी और शरीर के कई अंगों के धीरे-धीरे फेल होने के कारण उनका निधन हो गया.
जन्म 6 जनवरी 1932 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था. कल्याण सिंह दो बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अतरौली विधानसभा के सदस्य थे. वह बुलंदशहर तथा एटा से लोकसभा सदस्य रहे. राजस्थान तथा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे. भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. अयोध्या के विवादित ढांचा के विंध्वस के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह भाजपा के कद्दावर नेताओं में से एक थे. उनके पहले कार्यकाल को 26 दिसंबर 1992 को अयोध्या में लंबे समय से विवादित बाबरी मस्जिद के विध्वंस के लिए याद किया जाता है. वे बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद प्रमुख हिन्दू नेता के रूप में उभरे थे.
यूपी पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर, पीएम मोदी ने भावुक श्रद्धांजलि दी, राजनाथ सिंह बोले मैंने बड़ा भाई खोया. सीएम शिवराज सिंह ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. कल्याण सिंह के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. कल्याण सिंह के इलाज में दिल, गुर्दा, डायबिटीज, न्यूरो, यूरो, गैस्ट्रो और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग समेत 12 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में लगी हुई थी.