News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
08 August 2021
टोक्यो ओलंपिक का समापन, पेरिस में होंगा अगला ओलंपिक
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक 2020 का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ. 23 जुलाई को शुरू हुए टोक्यो ओलंपिक का समापन रविवार को हो गया. अब अगले ओलंपिक का आयोजन 2024 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जाएगा. भारत ने भी ओलंपिक में दुनिया को दिखाया दम 7 मैडल(1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज) जीते. शनिवार को जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था. इस बार के ओलंपिक में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.
टोक्यो ओलंपिक में 16 दिनों के बाद भव्य क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित हुई. इस दौरान शानदार आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला. क्लोजिंग सेरेमनी में भारतीय दल की अगुवाई रेसलर बजरंग पुनिया ने की. इस बार ओलंपिक में 205 देशों के हजारों खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर पदक जीतने की कोशिश की.
ओलिंपिक की समाप्ति के बाद टोक्यो में पैरालिंपिक गेम 24 अगस्त से शुरू होकर 5 सितंबर तक होंगे. ओलिंपिक खत्म होते ही जापान में शक्तिशाली तूफान ल्यूपिट की चेतावनी, 90 फ्लाइट्स कैंसल, भारी बारिश की चेतावनी दी गई. लोगों को घरों में रहने को कहा गया. इससे ओलिंपिक सेरेमनी में हिस्सा लेकर अपने-अपने देश लौट रहे खिलाड़ियों के ऊपर कोई असर नहीं पड़ेगा.
अमेरिका ने 39 स्वर्ण, 41 रजत और 33 कांस्य पदक जीते हैं. इस तरह अमेरिका को टोक्यो ओलंपिक में कुल 113 मेडल मिले. इसमें अमेरिका कुल पदक की रैंकिंग में और स्वर्ण पदक की रैंकिंग में भी नंबर वन पर है. वहीं चीन को 38 स्वर्ण, 32 रजत और 18 कांस्य पदक मिले हैं. टोक्यो ओलंपिक में चीन को कुल 88 पदक मिले और इसके साथ ही वो दूसरे स्थान पर है. तीसरे नंबर पर रूसी ओलंपिक समिति और चौथे नंबर पर ब्रिटेन है. रूस को कुल 71 पदक मिले हैं. ब्रिटेन को 65. मेज़बान जापान स्वर्ण पदक के मामले में तीसरे नंबर पर है और कुल पदक के मामले में पाँचवे नंबर पर. भारत एक स्वर्ण पदक के साथ 48वें नंबर पर है और कुल पदक के मामले में 33वें नंबर पर है. टोक्यो ओलंपिक में कुल 93 देशों ने मेडल जीते हैं.