News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 August 2021
सीएम ठाकरे पर विवादित बयान, बीजेपी मंत्री राणे गिरफ्तार
मुंबई: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार किया गया. मंत्री की गिरफ्तारी पर शिवसेना पार्टी में जश्न का माहौल पटाखे फोड़े. केंद्रीय मंत्री को मलाड कोर्ट में पेश किया गया. मंत्री राणे को उनके विवादित बयान को लेकर गिरफ्तार किया गया. सीएम उद्धव पर दिए बयान को लेकर राणे के खिलाफ चार अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई. भाजपा बुधवार को राणे की गिरफ्तारी के विरोध में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की बीजेपी की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान रायगढ़ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर दिए गए बयान पर विवाद गहराया. बयान को लेकर पहले उन्हें हिरासत में लिया गया लेकिन कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
रिमांड के लिए मलाड मजिस्ट्रेट कोर्ट में नारायण राणे को पेश किया गया. बॉम्बे हाईकोर्ट का राणे की अपील सुनने से इनकार. राणे ने रत्नागिरी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसने अदालत ने खारिज कर दिया. विवादित बयान पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने राणे के घर के बाहर जमकर हंगामा किया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी झड़प भी हुई. महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिलकर राणे की गिरफ्तारी के विरुद्ध उन्हें ज्ञापन सौंपा.
यह कहा था राणे ने देश की आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. लेकिन मुख्यमंत्री को यह पता नहीं है कि आजादी के कितने साल हो गए हैं. 15 अगस्त को भाषण देने के दौरान वह पीछे मुड़कर यह पूछते नजर आए. यदि मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.