News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
20 August 2021
बच्चो की कोरोना वैक्सीन, जायडस कैडिला टीके को मंजूरी
नई दिल्ली: खुशखबरी बच्चों के लिए भी आ गया कोरोना का टीका. भारत सरकार ने एक और वैक्सीन को मंज़ूरी दी. 12+ बच्चो के लिए जायडस कैडिला की वैक्सीन को मंजूरी मिली. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने जायडस कैडिला वैक्सीन के आपातकाल इस्तेमाल की इजाजत दी है. कंपनी जायडस कैडिला की तीन खुराक वाली हर डोज के बीच में 4 हफ्ते का अंतर होंगा. साइंस और टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया.
कोरोना महामारी से दुनियाभर में अभी लड़ाई जारी. कोरोना महामारी(Covid-19 Pandemic) का खतरा अब भी बना हुआ है. इससे लड़ने और रोकने के प्रयास कई स्तर पर चल रहे हैं. बता दें कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले अब भी चिंता की वजह बने हुए हैं.
यह दुनिया की पहली भारत में बनी कोविड-19 वैक्सीन है जो डीएनए पर आधारित है. यह वैक्सीन व्यस्कों के अलावा 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को लगाई जाएगी. करीब 28,0000 वॉलेन्टियर्स पर जायडस कैडिला की प्रभाव क्षमता 66.6 प्रतिशत रही. जायडस कैडिला वैक्सीन को बॉायोटेक्नोलॉजी विभाग के साथ मिलकर बनाया गया है. जायकोव-डी एक निडिल फ्री वैक्सीन है. ये जेट इंजेक्टर से लगेगी. इससे वैक्सीन को हाई प्रेशर से लोगों की स्किन में इंजेक्ट किया जाता है. जेट इंजेक्टर में प्रेशर के लिए कंप्रेस्ड गैस या स्प्रिंग का इस्तेमाल होता है.
इस तरह से देश में मंजूरी पाने वाली यह यह छठी वैक्सीन है जिसे सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, रूस के स्पुतनिक-वी, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के बाद अनुमोदित किया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत पूरी ताकत से कोविड-19 का मुकाबला कर रहा है. विश्व की पहली डीएनए आधारित वैक्सीन जायकोव—डी को मंजूरी भारतीय वैज्ञानिकों के नवोन्मेष के प्रति उत्साह का उदाहरण है. यह निश्चित रूप से बड़ी कामयाबी है.