News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
11 December 2021
मप्र पहले ड्रोन मेला का शुभारंभ, ड्रोन स्कूल की घोषणा
ग्वालियर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश में पहले ड्रोन मेले का शुभारंभ किया. ग्वालियर में प्रदेश का पहला ड्रोन मेला शुरू. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में 5 ड्रोन स्कूल खोलने का ऐलान किया. ये स्कूल भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सतना व ग्वालियर में खुलेंगे. एमआइटीएस कालेज में ड्रोन मेले का शुभारंभ किया गया. मेले में इंदौर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली व मुंबई आदि शहरों से 20 ड्रोन कंपनियां मेले में आई हैं. अपनी तरह के इस पहले आयोजन में होने वाले रोमांचक अनुभव का हिस्सा बनने के लिए सभी को आमंत्रित किया गया.
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि ड्रोन मेला अद्भुत है, यह लोगो का जीवन बदल देगा. किसानो को अपने कंधे पर लाद खाद नहीं डालना पड़ेगा. कीटनाशक के छिड़काव में ड्रोन का इस्तेमाल कर सकते हैं. गुना में बाढ़ आई तो नाव तक नहीं पहुंच पा रही थी. ऐसे में ड्रोन का सहारा लिया गया. ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल करके प्रदेश के विकास पर काम किया जाएगा.
मेले में सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री सिंधिया, केंद्रीय मंत्री तोमर सहित तमाम मंचासीन एवं आयोजन में शामिल लोगो ने शहीद जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी. ड्रोन मेला कृषि पर फोकस है. इसलिए अधिकतर कंपनियों ने कृषि के काम में आने वाले खासतौर से कीटनाशक छिड़काव व बीजों का छिड़काव करने वाले ड्रोन का प्रदर्शन किया.