Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

31 December 2021

भारत आठवी बार अंडर-19 एशिया कप का चैंपियन

भारत एशिया कप चैंपियन

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने देशवासियों को नव वर्ष का तोहफा दिया. एक बार फिर अंडर-19 क्रिकेट में भारत का दबदबा रहा. भारत अंडर-19 एशिया कप( U19 Asia Cup) का फिर से चैंपियन. रिकॉर्ड आठवी बार शुक्रवार को भारत ख़िताब का विजेता बना. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट हराया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम ने इस फाइनल मुकाबले में 38 ओवरों में 9 विकेट पर 106 रन बनाए थे. वर्षा से बाधित फाइनल मुकाबले को 38 ओवर का किया गया. गत विजेता भारत(India under 19) ने श्रीलंका(SriLanka) को 9 विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप(ACC U19 Asia Cup 2021) का खिताब एक बार फिर से अपने नाम कर लिया है. डीएलएस(DLS) से प्रभावित मैच में भारत को मैच जीतने के लिए 102 रनों का अपडेटिड लक्ष्य मिला था जिसे टीम इंडिया(Team India) ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

भारत अब तक कुल खेले गए 9 बार के अंडर 19 एशिया कप में 8 बार चैंपियन बना है. भारत की टीम ने जब भी एशिया कप का फाइनल खेला है हर बार जीते हैं. टीम इंडिया ने 2021 से पहले 1989, 2003, 2012, 2014, 2016, 2017, 2018 और 2019 में इस खिताब को जीता था. इतना ही नहीं ये भारतीय टीम का लगातार तीसरा खिताब भी है. भारत ने 2018, 2019 और 2021 में इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया.

भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus