News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
09 December 2021
संयुक्त किसान मोर्चा 378 दिन बाद आंदोलन समाप्ति घोषणा
नई दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की. किसान 11 दिसंबर से घर लौटना शुरू करेंगे. 15 तारीख को संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक होंगी. किसान 13 दिसंबर को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अरदास करेंगे और अपने घरों को लौटेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि अगर 15 जनवरी तक किसानों की मांगें पूरी नहीं की गई तो हम प्रदर्शन फिर से शुरू कर सकते हैं. किसानो ने उन लोगों से माफी मांगी जिन्हें प्रदर्शन के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा.
तीन नए कृषि कानूनों की वापिसी के लिए किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर 378 दिन से आंदोलन कर रहे थे. 11 तारीख से किसान सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर समेत तमाम जगहों से घर लौटना शुरू कर देंगे.
किसानों ने कहा है कि यह आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, बल्कि स्थगित हुआ है. सरकार की तरफ से मिले आश्वासन के बाद किसानों ने आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया है. सरकार की तरफ से किसानों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि MSP की गारंटी पर समिति बनाई, जिसमें SKM से किसान नेता शामिल रहेंगे. देश भर में किसानों पर हुए मुकदमे वापस लिये जाएंगे. सरकार ने मृत किसानों को मुआवजा देने का एलान किया. बिजली बिल को सरकार संयुक्त किसान मोर्चा से चर्चा करने के बाद संसद में लाएगी. वहीं, पराली जलाने पर भी किसानों पर कार्रवाई नहीं होगी.
किसान नेता राकेश टिकैत बोले- किसान एकता से मिली कामयाबी 709 शहीदों को समर्पित, किसान हकों की लड़ाई जारी रहेगी.