News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
23 December 2021
मध्य प्रदेश कोरोना की दहशत, नाईट कर्फ्यू की घोषणा
भोपाल: देश में कोरोना के ओमिक्रॉन(OMICRON)वेरिएंट के बढ़ते मामलो को देखते हुए मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया. देश में 300 से अधिक मामले सामने आए, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया. ओमिक्रॉन देश के 16 राज्यों में आ चुका है. इसके मध्यप्रदेश में भी आने की आशंका है. मध्य प्रदेश में सरकार ने राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. रात के कर्फ्यू के बाद उज्जैन में महाकाल भस्मारती दर्शन पर फिर से रोक लगी.
37 दिनों के बाद मध्यप्रदेश में फिर से रात का कर्फ्यू लागू हो गया है. मध्यप्रदेश में भी 24 घंटे में 30 मामले पाए गए हैं. हालाँकि मध्य प्रदेश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. अन्य देशो में ओमिक्रॉन के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है. राज्य सरकार ने ऐहतियात के तौर पर सख्त उपाय लागू करने का फैसला लिया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की कि कोविड के मामलों में वृद्धि की आशंकाओं के बीच राज्य में रात का कर्फ्यू लागू होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने की बात कही है. देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना की तीसरी लहर को रोकना है. हमें सारे जरूरी उपाय करना है. मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप देर न करें. मास्क जरूर पहनें, सोशल डिस्टेंस रखें, अनावश्यक भीड़ में न जाएं.
मंत्रालय में कोरोना संक्रमण नियंत्रण एवं टीकाकरण की समीक्षा बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे.