News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 December 2021
यूपीएससी सीडीएस 2021 परीक्षा रिजल्ट, अपूर्व गजानन टॉपर
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस यानी सीडीएस 1 फाइनल के रिजल्ट घोषित किए. अपूर्व गजानन टॉपर बने. उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल साइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है.
अधिसूचना(Notification) के अनुसार फरवरी, 2021 में यूपीएससी द्वारा आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा(I) 2021 और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित एसएसबी साक्षात्कार के आधार पर कुल 154 उम्मीदवारों(154 candidates) ने 152वें पाठ्यक्रम(152th Course) में प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त की है. यह परीक्षा आईएमए, आईएनए और एयरफोर्स एकेडमी के 152वें कोर्स में एडमिशन के लिए ली गई थी.
भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद(पूर्व-उड़ान) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम अर्थात संख्या 211 एफ(पी) पाठ्यक्रम. इन सूचियों को तैयार करने में मेडिकल जांच के परिणामों को ध्यान में नहीं रखा गया है. संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा(I) 2021 के लिए अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद उम्मीदवारों के अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. इन उम्मीदवारों की जन्मतिथि और शैक्षणिक योग्यता का सत्यापन सेना मुख्यालय द्वारा अभी भी प्रक्रियाधीन है.
इस परीक्षा के जरिए इंडियन मिलिट्री एकेडमी(IMA) में 100, नेवल एकेडमी(INA) में 26 और एयरफोर्स एकेडमी(AFA) में 32 पद भरे जाएंगे. ट्रेनिंग के बाद ऑफिसर्स को भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में कमीशन दिया जाएगा.
यूपीएससी सीडीएस की आगे की प्रक्रिया के संबंध में किसी तरह की जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए आर्मी हेड क्वार्टर्स(रक्षा मंत्रालय) से 011-26173215 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा किसी अन्य जानकारी के लिए आप यूपीएससी कार्यालय से 011-23385271 या 011-23381125 या 011-23098543 पर संपर्क कर सकते हैं. संपर्क करने के लिए कार्य दिवसों में दिन के 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक कॉल कर सकते हैं.
मध्य प्रदेश के विदिशा के 22 वर्षीय युवा शुभंकर गायकवाड़ ने आइआइटी के बाद बहुराष्ट्रीय कंपनी में मिली 45 लाख रुपये सालाना पैकेज की नौकरी को छोड़कर भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग आफीसर की परीक्षा दी सफल हुए.