Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

12 February 2021

बजरंग दल कार्यकर्त्ता की हत्या से क्षेत्र में रोष व्याप्त

बजरंग दल कार्यकर्त्ता हत्या

नई दिल्ली: मंगोलपुरी इलाके में 25 वर्षीय बजरंग दल कार्यकर्त्ता रिंकू शर्मा की हत्या की गई. हत्या के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल और आसपास के लोगों में भारी रोष व्याप्त है. पुलिस ने मामले के चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया. VHP का दावा- राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने पर मर्डर हुआ. हालांकि पुलिस ने ऐसे दावों को खारिज किया है. रिंकू शर्मा भाजपा और वीएचपी से जुड़ा हुआ था. राम मंदिर के लिए चंदा भी जुटा रहा था.

हत्या के आरोपियों को रिंकू शर्मा ने पहले खून देकर परिजनों की जान बचाई थी. आरोपियों के भाई को भी कोरोना होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराने में मदद की थी. उन्ही ने उस की हत्या कर दी. पड़ोसियों के मुताबिक रिंकू एक नेक दिल इंसान था. उसकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी.

रिंकू के लिए इंसाफ की मांग करते हुए लोगों ने इसे #JusticeForRinkuSharma हैशटैग के साथ ट्विटर पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है. चारों गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद दानिश(36), मोहम्मद इस्लाम(45), जाहिद(26) और मोहम्मद मेहताब(20) के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक जन्मदिन की पार्टी में हुई बहस के बाद चार लोगों द्वारा रिंकू शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. कारोबारी दुश्मनी के चलते हत्या की गई है. कुछ लोगों ने 10 फरवरी देर रात रिंकू की घर में घुसकर हत्या कर दी. जबकि ढाबा मालिक ने अपने बयान में कहा है कि घटना वाली रात ढाबे में कोई बर्थ डे पार्टी नहीं हुई थी. मृतक के भाई का कहना है कि उसकी हत्या धार्मिक वजह से ही की गई है. मृतक एक निजी अस्पताल में तकनीशियन के रूप में काम करता था.

पिछले साल 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर बनने के उपलक्ष्य में उसने इलाके में श्रीराम रैली निकाली थी. पड़ोसियों को ये पसंद नहीं आया था. आरोपितों की हरकतों से सभी परेशान थे. ये लोग छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई करने को तैयार रहते थे. गली के कई लड़कों से इनकी कई बार लड़ाई हो चुकी है. रिंकू की मां ने बताया कि आरोपित जय श्री राम के नारे से नफरत करते थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus