Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

02 February 2021

सीबीएसई 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम-टेबल हुआ जारी

सीबीएसई परीक्षा टाइम-टेबल

भोपाल: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) की परीक्षा डेटशीट मंगलवार को जारी की. परीक्षाए 4 मई से शुरू होगी 10वी की परीक्षा 7 जून को खत्म हो जाएगी. जबकि 12वीं की परीक्षा समापन 11 जून को होगा. परीक्षार्थियों को पेपर शुरू होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पहले आंसर शीट दी जाएगी. परीक्षा तारीख परीक्षा शुरू होने से करीब 3 माह पहले जारी कर दी गई है ताकि विद्यार्थी अपना पढ़ाई का प्लान बना सकें. सीबीएसई के प्रैक्टिकल 1 मार्च से शुरू होंगें. जबकि इसका रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा.

इस बार 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी. सुबह की शिफ्ट का एग्जाम 10.30 बजे से 01.30 बजे तक चलेगा. दोपहर की शिफ्ट का एग्जाम 2.30 से 5.30 बजे तक चलेगा. सुबह की शिफ्ट के लगाए गए स्कूल स्टाफ को दोपहर की शिफ्ट में नहीं लगाया जाएगा. 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षा के मुख्य पेपरों के बीच पर्याप्त गैप दिया गया है. सीबीएसई 10वीं के कुल 75 और 12वीं के 111 विषयों की परीक्षा कराएगा. कोविड-19 बचाव संबंधी गाइड लाइंस के साथ परीक्षा कराई जायेंगी.

आमतौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं और यह मार्च में खत्म हो जाती हैं. इस बार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर परीक्षा में देरी हुई है. पिछले वर्ष 45 दिनों के भीतर सीबीएसई परीक्षाएं सपन्न हुईं थीं. 10वीं की परीक्षा में करीब 18 लाख और 12वीं की परीक्षा में करीब 12 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. 10वीं की परीक्षा में कुल 91.46 फीसदी और 12वीं में 88.78 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. जबकि इस बार परीक्षाएं 39 दिनों में संपन्न हो जाएंगी.

छात्र सीबीएसई परीक्षा का टाइम टेबल cbse.nic.in से डाउनलोड कर सकते है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus