Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

04 February 2021 Updated: Feb. 05

बेंगलुरु तीन दिवसीय एयरो इंडिया शो 2021 का आयोजन

एयरो इंडिया शो 2021

बेंगलुरु: 13वे एयरो इंडिया शो 2021 का आगाज हुआ. दुनिया ने देखी भारत की ताकत. कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे. HAL द्वारा निर्मित हेलिकॉप्टरों ने फ्लाइ पास्ट में हिस्सा लिया और करतब दिखाए. एयर शो के पहले दिन HAL के साथ एयर फोर्स का 83 तेजस जेट लेने के लिए करार भी हुआ. तेजस से लेकर कई स्वदेशी एयर क्राफ्ट ने एयर शो में करतब दिखाए. शो में कोविड के चलते आम दर्शकों को एंट्री नहीं दी.

एयर शो के दौरान आत्मनिर्भर भारत की झलक देखने को मिली. सारंग एयरोबेटिक्स हलिकॉप्टर टीम और सूर्यकिरण टीम ने पहली बार एक साथ दम दिखाया. अमेरिकी बी-1बी लांसर एयरक्राफ्ट ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

कोरोना के चलते इस बार शो को छोटा करके तीन दिन का कर दिया गया है. एयरो इंडिया में 55 से अधिक देशों के अधिकारी, सर्विस चीफ, प्रतिनिधि, रक्षा मंत्री और 80 विदेशी कंपनी समेत 540 एग्जिबिटर्स ने भाग लिया. यह एयर शो 3 से 5 फरवरी को खत्म होगा. रक्षा मंत्रालय का यह एयरो इंडिया शो दो साल में एक बार होता है.

पहले विदेश से लोग अपनी टेक्नॉलजी लाकर यहाँ शोकेस करते थे. अब भारत खुद शोकेस कर रहा हैं. एचएएल द्वारा निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर करतब दिखा रहे हैं. सभी हेलिकॉप्टर भारत के ही हैं. एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर ध्रुव को एयरोबेटिक टीम में कन्वर्ट किया गया है. इस दौरान पायलट ने कौशल क्षमता और एकाग्रता का प्रदर्शन किया. ब्रह्मोस मिसाइल भारतीय नौ सेना में शामिल होगी.

एयर शो में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एयर लांचड वर्जन से इक्विप्ड सु-30 एमकेआई फाइटर जेट भी प्रदर्शित किया गया. वायु सेना का एक समर्पित स्क्वाड्रन ऐसी मिसाइलों से लैस है जो 400 किमी से अधिक दूरी पर निशाना साध सकती है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus