Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

08 February 2021

ग्वालियर व्यापार मेला 15 फरवरी से, कार्यालय का शुभारंभ

ग्वालियर मेला 15 फरवरी

ग्वालियर: माधवराव सिंधिया व्यापार मेला 15 फरवरी से शुरू होगा. सीएम शिवराज सिंह ने रविवार को मेले की घोषणा की कार्यालय का उद्घाटन किया. दीप प्रज्जवलित कर व्यापार मेला कार्यालय उद्घाटन का शुभारंभ किया. घोषणा के बाद मेले में तेजी से दुकान निर्माण का काम शुरू हुआ. कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण इस बार मेला लेट हुआ है. सीएम ने दीनदयाल एक्सप्रेस, स्मार्ट सिटी बसों और SAM बसों का भी शुभारंभ किया है. ग्वालियर के विकास के पंचवर्षीय रोडमैप की समीक्षा बैठक ली.

ग्राहकों को वाहन खरीदी में छूट का फैसला किया गया. मेले की भव्यता अधिक बढाने जनप्रतिनिधि, मेला व्यवसायी से इस संबंध में सुझाव मांगे. ग्वालियर मेला ग्वालियर की पहचान है, यह 1905 में प्रारंभ हुआ था और तब से अनवरत जारी है.

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य मंत्री एवं वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus