Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

19 February 2021

पेट्रोल-डीजल-गैस की बढती कीमत को लेकर कांग्रेस बंद

पेट्रोल कीमत कांग्रेस बंद

भोपाल: देश में पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों को लेकर काग्रेस ने राज्य में बंद का आव्हान किया. 20 फरवरी शनिवार को राज्य में आधे दिन का बंद किया गया है. वही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा देश में 15 दिनों के अन्दर इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉच होंगा. सभी शहरों में यूथ कांग्रेस ने कमान संभाली. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर प्रदेश में सभी कुछ बंद करने की बात कही गई है.

बढती महंगाई पर कांग्रेस पार्टी ने विरोध जताया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा- कल मध्य प्रदेश बंद रहेगा. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरेंगी. जनता से इसमें शामिल होने की अपील की गई है.

नाथ ने वीडियो जारी कर कहा कि पेट्रो पदार्थों की बढ़ती कीमतों से जनता परेशान हो रही है. वही सरकार जनता को राहत पहुंचाने के बजाय टैक्स वसूली में लगी है. पेट्रोल-डीजल एवं घरेलू गैस सिलेण्डरों के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है.

अनूपपुर जिले के कोतमा में सामान्य पेट्रोल 100.31 रूपये प्रति लीटर बिक रहा है. अनूपपुर में 100.26 रूपये प्रति लीटर सामान्य पेट्रोल के दाम पहुंच गये हैं. भोपाल में 'पावर पेट्रोल' की कीमत अब 101.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि सामान्य पेट्रोल 98.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल की 88.82 रुपये प्रति लीटर हो गई है. शुक्रवार को लगातार 11वें दिन भी पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़े हैं.

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर साइकिल से मंत्रालय जाएं. इस दौरान कांग्रेस सीएम हाउस में एक साइकिल भी भेजेगी. ताकि वे उस पर सवार हो कर एक बार फिर मंत्रालय जाकर प्रदेश की जनता को संदेश दें.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus