News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
18 February 2021
आईपीएल 2021 के लिए खिलाडियों की नीलामी, क्रिस महंगे
चेन्नई: आईपील 2021 सीजन के लिए खिलाडियों की नीलामी हुई. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस टीम ने खरीदा. कुल 292 खिलाडियों की बोली के लिए चुना गया है. 87 खिलाड़ियों पर पहले सत्र में बोली लगी. अर्जुन के पिता सचिन तेंडुलकर भी मुंबई इंडियंस से खेल चुके हैं. सचिन फिलहाल इस टीम के मेंटॉर भी हैं. दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस IPL Auction के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.
युवा आलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है. आईपीएल 2021 की नीलामी में आखिरी खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर की बोली लगी. 21 वर्षीय अर्जुन पहली बार नीलामी में शामिल हुए.
कोलकाता टीम ने हरभजन सिंह और हैदराबाद ने केदार जाधव को खरीदा. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को लेकर सभी तैयारियों जोरों पर है. पुजारा को एमएस धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने 50 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा. गौतम आइपीएल में भारत के लिए सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बनकर उभरे.