News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 February 2021
मोटेरा स्टेडियम उद्घाटन, नाम हुआ मोदी स्टेडियम
अहमदाबाद: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमिपूजन किया. स्पोर्ट्स काम्पलेक्स 233 एकड़ में बना है. यह स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती नदी के पास स्थित है. सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव में फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, मुक्केबाजी जैसे खेलों की सुविधाएं होंगी. 3,000 बच्चों के एक साथ खेलने और रहने की व्यवस्था यहां होगी. मोटेरा(मोदी) क्रिकेट स्टेडियम इसका एक भाग है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोटेरा स्टेडियम का औपचारिक उद्धाटन किया. मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया है. यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम 63 एकड़ में बना है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट अहमदाबाद के इसी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. इसमें ऐसा ड्रेनेज सिस्टम लगाया गया है कि बारिश के बाद पानी निकालने के लिए सिर्फ 30 मिनट लगेंगे.
गुजरात के अहमदाबाद स्थित स्टेडियम का नाम बदलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम किए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने ऐतराज जताते हुए कहा है कि यह लौह पुरुष का अपमान है.