News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
16 February 2021
बस नहर में गिरी, भीषण बस हादसे में 47 यात्रियों की मौत
सीधी: दर्दनाक बस हादसे में 47 यात्रियों की मौत हुई. यहां नर्सिंग छात्र-छात्राओं से भरी हुई एक बस नहर में जा गिरी, बस में करीब 50 लोग सवार थे. अब तक नहर से 47 शवों को निकाला जा चुका है. साथ ही 7 लोगों को जीवित बचाया गया है. स्थानीय प्रशासन द्वारा नहर में से लोगों को निकाला गया. बस सीधी से सतना की ओर जा रही थी. मृतको के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया गया.
बस में क्षमता 32 की थी लेकिन उसमे 50 से अधिक यात्री सवार थे. जल्दबाजी के चक्कर में बस ने तय रूट की जगह दूसरा रास्ता चुन लिया. संकीर्ण रास्ते पर बस तेजी से जा रही थी और सामने से आ रही बोलेरो को साइड देने के चक्कर में बस बाण सागर परियोजना नहर में गिर गई. नहर की गहराई 20 से 22 फीट बताई जा रही है.
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अनुसार उस रूट पर कहीं क्रिकेट मैच का आयोजन था. मैच देखने और खेलने के लिए भी कुछ युवक बस में सवार हो गए थे. सतना में आज रेलवे की परीक्षा थी. सुबह बस जल्दी खुलने से रेलवे की परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में छात्र भी बस में सवार हो गए थे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है. हादसे को देखते हुए सीएम ने गृह प्रवेश कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. इनमें 10-10 हजार रुपये तत्काल प्रभाव से पीड़ित परिजनों को दिए जाएंगे. पीएम ने मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार रुयये दिए जाने की घोषणा की है. गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की है. महामहिम राष्ट्रपति कोविंद ने दर्दनाक बस हादसे पर दुख जताया.
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बस का परमिट रद्द कर दिया है. साथ ही ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. ये बस जबलानाथ परिहार ट्रेवल्स की थी. बस के मालिक कमलेश्वर सिंह हैं. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जांच में जो भी दोषी होगा छोड़ा नहीं जाएगा.