News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
27 January 2021
हिंसा के बाद किसान आंदोलन में दरार, 2 संगठन अलग
नई दिल्ली: किसान आंदोलन में फूट पड़ी. दिल्ली हिंसा के बाद दो किसान संगठनो ने आंदोलन से अलग होने का फैसला किया. BKU के भानु प्रताप सिंह और KMS के वीएम सिंह ने अलग होने की घोषणा की. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को पत्रकार वार्ता की. इसमें दिल्ली पुलिस ने हिंसा को लेकर कई अहम खुलासे किए. बताया, हिंसा में 394 पुलिस कर्मियों को चोटें लगीं.
गणतंत्र दिवस पर आंदोलनकारियों द्वारा किए गए उपद्रव में 394 पुलिसकर्मी घायल हुए. उपद्रवियों तत्वों ने लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया. घटना के बाद देशभर में शरारती किसानों के खिलाफ गुस्सा है. दिल्ली पुलिस ने किसानो को तय रूट पर टैक्टर रैली की इजाजत दी थी. पुलिस के मुताबिक 37 किसान नेता इस हिंसा के लिए जिम्मेदार रहे. हिंसा के सिलसिले में किसान नेता राकेश टिकैत और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. कुछ लोगो को गिरफ्तार किया गया है.
वीएम सिंह ने कहा कि हिन्दुस्तान का झंडा, गरिमा, मर्यादा सबकी है. उस मर्यादा को अगर भंग किया है, भंग करने वाले गलत हैं और जिन्होंने भंग करने दिया वो भी गलत हैं. ITO में एक साथी शहीद भी हो गया. उन्होंने कहा कि जो शख्स किसानों को लाल किले तक लेकर गया या जिसने किसानों को उकसाया उसके खिलाफ पूरी कार्यवाही होनी चाहिए. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप भी लगाए.