News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 January 2021 Updated: Jan. 11
10 राज्य में बर्ड फ़्लू से दहशत, कानपुर चिड़ियाघर बंद
कानपुर: कोरोना वायरस अभी गया भी नहीं था कि दिल्ली, महाराष्ट्र समेत 10 राज्यों में बर्ड फ्लू का खतरा बड़ा. बर्ड फ्लू के प्रसार की निगरानी के लिए केंद्र सरकार ने प्रभावित स्थलों पर दौरे के लिए टीमें बनाई. पक्षियों की हो रही रहस्यमयी मौतों के बीच दिल्ली और महाराष्ट्र ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की है. मध्य प्रदेश के 18 जिलों में बर्ड फ्लू, कौओं के नमूनों में बर्ड फ्लू के H5N8 प्रकार का संक्रमण पाया गया है. बर्ड फ्लू के फैलते खतरे पर संसदीय कमेटी ने सोमवार को बैठक बुलाई है. पिछले कई दिनों से पक्षियों की मौत हो रही है.
केंद्र सरकार ने चिड़ियाघरों के प्रबंधनों को निर्देश दिया है कि वे पर्यावरण मंत्रालय के तहत आने वाले केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण(सीजेडए) को दैनिक रिपोर्ट भेजें. ऐसा तब तक करना होगा जब तक कि क्षेत्र को रोग मुक्त घोषित नहीं कर दिया जाता. यूपी में बर्ड फ्लू की एंट्री कानपुर से हुई, जहां चिड़ियाघर में 4 मरे पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद चिड़ियाघर को सील कर दिया गया. कानपुर चिड़ियाघर में दो दिनों में 10 पक्षी मरे मिले. कानपुर जू के सभी पक्षियों को मारने के आदेश दिए गए, बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद चिड़ियाघर को अनिशिचतकाल के लिए जू को बंद किया गया है. 10 किमी के दायरे में मांस बिक्री पर रोक लगाई गई. कानपुर प्रशासन ने पूरे इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया, जहां लोगों के आने पर भी मनाही है.
पिछले हफ्ते सरकार ने स्पष्ट किया कि यह बीमारी जोनोटिक है लेकिन भारत सरकार ने मनुष्यों में इससे संक्रमण होना का खतरा नहीं बताया.
बता दें कि भारत ने एवियन इन्फ्लुएंजा को लेकर सबसे पहले 2006 में जानकारी दी थी. पक्षियों की मौतों का कारण एवियन इन्फ्लुएंजा को बताया गया है.
केरल में बड़ी संख्या में पक्षियों के एच-5 एन-8 वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बर्ड फ्लू को राज्य आपदा घोषित कर दिया गया है. मध्य प्रदेश में बाहरी राज्यों से पोल्ट्री व्यापार पर रोक लगा दी है. सभी राज्य बर्ड फ़्लू संक्रमण रोकने कदम उठा रहे है.