News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
29 January 2021
किसान हिंसा के बाद इजरायल दूतावास के बाहर धमाका
नई दिल्ली: राजधानी में इजरायली दूतावास के बाहर बम धमाका हुआ. दूतावास धमाके को इजरायल ने आतंकी वारदात बताया. वही दिल्ली पुलिस को इस कम क्षमता के आईईडी धमाका में शरारटी तत्वों के हाथ का शक है. इजरायली दूतावास के बाहर बलास्ट से कारों के शीशे टूटे, कोई नुकसान नहीं. भारत के साथ रिश्तों की 29वीं एनिवर्सरी पर ब्लास्ट हुआ. जांच के दौरान पुलिस को कुछ स्टील के छर्रे मिले हैं. घटनास्थल से कुछ ही किलोमीटर दूर 'बीटिंग रिट्रीट' कार्यक्रम चल रहा था. 26 जनवरी को भी किसान आंदोलन के बीच दिल्ली में हिंसा हुई थी.
इजरायली विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि इस विस्फोट में किसी को भी चोट नहीं पहुंची है. विदेश मंत्री जयशंकर ने इजरायली विदेश मंत्री गाबी अश्केनजी से बात की कहा मामले की जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा. 2012 में भी इजरायली राजनयिक की कार पर हमला हो चुका है, तीन लोग घायल हुए थे.
दिल्ली ब्लास्ट के बाद हरिद्वार, यूपी, महाराष्ट्र, अयोध्या सहित पूरे यूपी में भी अलर्ट जारी किया. गृह मंत्री अमित शाह ने IB के अधिकारियों से की बात.
इस घटना के बाद सभी देशों में इजरायली दूतावासों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि इस विस्फोट में किसी को भी चोट नहीं पहुंची है.