Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

02 January 2021

देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का सफल ड्राय रन हुआ

कोविड टीका ड्राय रन

भोपाल: देशभर में शनिवार को कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन किया गया. कोविड वायरस का टीका लगाने की रिहर्सल की गई. सांकेतिक रूप से लाभार्थी को समझाते हुए सिर्फ इंजेक्शन उनके कंधे के पास तक ले जाया गया. राजधानी भोपाल में तीन केंद्रों पर ड्राय रन किया गया. इसमें सिविल डिस्पेंसरी गोविंदपुरा, कोलार जेके अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(CHC) गांधी नगर में हेल्थ वर्कर को बुलाया गया. 25-25 हेल्थ वर्कर पर पूरी प्रक्रिया की गई, इंजेक्शन नहीं लगाया. वही देशभर के 116 जिलों के 259 जगहों पर इसका आयोजन हुआ.

कोविड टीका ड्राय रन

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास जैसे ही वैक्सीन आएगी उसे लगाने के लिए टीमे पूरी तरह से तैयार हुई. गोविंदपुरा डिस्पेंसरी में इस दौरान लाभार्थी को सांकेतिक टीका लगाया गया. इसका मकसद बिना गलती वैक्सीन लगाने के पहले की तैयारी सुनिश्चित करना था.

शनिवार को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को भी एक्सपर्ट पैनल की मंजूरी मिली. कोविशील्ड टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. अब 2 वैक्सीन को मंज़ूरी मिल चुकी है. कोरोना वैक्सीन के लिए CoWIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

टीकाकरण के लिए वैक्सीन कैरियर से टीके को केंद्र तक पहुंचाने में प्रोटोकॉल का पालन किया गया. गोविंदपुरा डिस्पेंसरी में ड्राई रन के दौरान सांकेतिक टीका लगवाने महिलाएं पहुंची. प्रक्रिया के दौरान जिन्हें टीका लगने था, उन्हें शुक्रवार रात मैसेज किया गया था. COVIN सॉफ्टवेयर पर रजिस्ट्रेशन किया गया था. यहां सबसे पहले टीका लगवाने वालों के पहचान पत्र की जांच की गई. हाथ को वॉश कराया गया. फिर उनका टेंपरेचर, ऑक्सीजन चेक कर मेडिकल ऑफिसर ने वेरिफिकेशन पूरा कर सॉफ्टवेयर में रिकॉर्ड को अपडेट किया. फिर टीकाकरण के दौरान मेडिकल ऑफिसर दोबारा उनका रिकॉर्ड सॉफ्टवेयर पर अपलोड करता है. करीब 2 मिनट की प्रक्रिया में वैक्सीनेशन कर आधे घंटे तक टीका लगवाने वालों को रोका गया. इस दौरान उन पर नजर रखी गई कि कोई समस्या तो नहीं हो रही. यहां चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर अविनाश लवानिया भी पहुंचे.

वैक्सीन के लिए कोल्ड चैन की व्यवस्था की गई. इसके लिए वैक्सीन सेंटर में दो फ्रीजर रखे गए. एक फ्रिज में जरूरी तापमान के अंदर वैक्सीन को रखा गया. दूसरे फ्रिज में आइस बॉक्स को रखा गया. जब वैक्सीन फ्रिज से निकाली जाती है तो उसे टीकाकरण के लिए बनाए गए एक छोटे से बॉक्स में रखा जाता है. उस बॉक्स में आइस बॉक्स भी रखे जाते हैं जिससे वैक्सीन का जरूरी तापमान बना रहे. यह वैक्सीन इस बॉक्स में 48 घंटे तक सुरक्षित रखी जा सकती है.

गौरतलब है कि Covishield वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को DGCI ने मंजूरी दी. पहले चरण में 3 करोड़ कोरोना योद्धाओं को मुफ्त में वैक्सीन लगेगी. 27 करोड़ लोगों पर अभी फैसला नहीं. जबकि केंद्र सरकार ने देश में 30 करोड़ लोगों को सबसे पहले कोरोना की वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा है. वही उप्र के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि वह भाजपा का कोरोना वायरस टीका नहीं लगवाएंगे. इस पर पलटवार करते हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को टीका पर भरोसा नहीं है और यह देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों का अपमान है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus