News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
24 January 2021 Updated: Jan. 25
गणतंत्र दिवस पर ट्रेक्टर रैली को पुलिस की सशर्त इजाजत
नई दिल्ली: आंदोलन कर रहे किसानो को ट्रैक्टर रैली की इजाजत मिली. दिल्ली पुलिस ने सशर्त किसानो को 26 जनवरी को तीन जगहों से किसान ट्रैक्टर रैली शुरू करने की इजाजत दी. सिंघु बॉर्डर से 62 किलो मीटर का रूट, टिकरी बॉर्डर से 63 किलो मीटर का रूट और गाजीपुर बॉर्डर से 46 किलो मीटर का रूट है. दिल्ली के अंदर कुछ दूर तक जाने की इजाजत होगी. पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली को संपन्न करवाना चाहती है. पहली बार गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली दिखेंगी. किसानों ने 1 फरवरी को संसद की ओर पैदल मार्च करने का ऐलान किया.
तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान करीब दो महीने से आंदोलन कर रहे है. हालाँकि किसानअलग रूट से ट्रैक्टर रैली निकालने पर अड़े है. दिल्ली पुलिस पहले ही रास्ते बता चुकी थी. गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए कई राज्यों से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस ट्रैक्टर रैली में मुख्य तौर पर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान शामिल होंगे.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने कहा गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय गौरव का विषय है, इसका ध्यान रखा जाए. उनकी संयुक्त किसान मोर्चा और अन्य किसान प्रतिनिधियों के साथ बातचीत हुई.