Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

13 January 2021 Updated: Jan. 14

मप्र जहरीली शराब से 21 मौत, एसपी-कलेक्टर को हटाया

जहरीली शराब 21 मौत

मुरैना: जहरीली शराब से 21 लोगो की मौत हुई. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बड़ा एक्शन लिया. मुरैना कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं एसपी अनुराग सुजानिया को सेवा से हटाया. वर्मा को उनके पद से हटाने के बाद अस्थायी रूप से अगले आदेश तक के लिए मंत्रालय में उप सचिव बनाया है. सुजानियां को पीएचक्यू में भेजा दिया गया. वहीं, एसडीओपी सुजीत भदौरिया को सस्पेंड कर दिया. बागचीनी थाने का पूरा स्टाफ लाइन अटैच किया गया है. मामले की गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने दिल्ली दौरा रद्द कर दिया. पुलिस ने कई जगह छापामार कार्रवाई कर शराब का जखीरा बरामद किया.

16 लोगों की मंगलवार देर रात मौत हो चुकी थी. 4 लोगों की जिला अस्पताल में और 1 की ग्वालियर में मौत होने की सूचना मिली है.

अवैध शराब से मौत मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के साथ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. जिला पुलिस बल, एफएसएल टीम मामले की जांच में जुटी. शराब बनाने के मामले में मानपुर में राजू किरार व उसका पिता गिर्राज किरार का नाम सामने आया. शिवराज सरकार ने घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी किया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus