News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
30 January 2021
एमपी बोर्ड 10वी-12वी परीक्षा के लिए टाइम-टेबल घोषित
भोपाल: एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वी की परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया. कक्षा 10वी की परीक्षा 30 अप्रैल और 12वी की परीक्षा 1 मई से होंगी. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पढ़ाई के साथ ही इस साल बोर्ड परीक्षा को लेकर कई बदलाव भी किए हैं. इस वर्ष कोरोना के कारण क्लासेज नहीं चली हैं. छात्रों की पढ़ाई नहीं होने के कारण माशिमं द्वारा कोर्स में 30 फीसदी की कटौती की गई है. इस बार बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम में से ही प्रश्न पूछे जाएंगे.
छात्रों को परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट दी जाएगी. इसमें छात्रों को बहु वैकल्पिक प्रश्नों के जवाब लिखना होंगे. इस बार हर विषय के प्रश्न पत्र तीन श्रेणियों में बंटे होंगे. पहली श्रेणी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों(बहु वैकल्पिक प्रश्न) की होगी. दूसरी श्रेणी में विषय परक व तीसरी में विश्लेषणात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे. छात्रों को परीक्षा में 50 प्रश्न हल करने को दिए जाएंगे. परीक्षा में लिखने के लिए कॉपियां मिलेंगी इसके साथ ही 30 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को आधा घंटे में हल कर ओएमआर शीट पर विकल्प को टिक करना होगा. इसके पश्चात छात्रों को उत्तर पुस्तिका दी जाएगी जिसमें 20 प्रश्नों को निश्चित शब्द सीमा में हल करना होगा.
गौरतलब है कि इस साल कोरोना काल के कारण बोर्ड परीक्षा 2 माह की देरी से शुरू हो रही है. एमपी बोर्ड की परीक्षाएं हर साल फरवरी या मार्च माह में शुरू हो जाती थीं. परीक्षा के पैटर्न में बदलाव इस वजह से किया जा रहा है ताकि परीक्षा का रिजल्ट भी जल्द जारी हो सके. नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय एवं स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र पर संचालित की जाएगी. परीक्षा कोविड नियमों को ध्यान में रखकर ली जाएगी. जिसमें शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
पहली बार बोर्ड परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ली जाएगी. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 7:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है. गर्मी के कारण इस बार यह परीक्षा 1 घंटे पहले शुरू की जा रही है. माशिमं द्वारा बोर्ड परीक्षा के पूर्व वेबसाइट पर क्वेश्चन बैंक अपलोड किए जाएंगे. हर विषय के क्वेश्चन बैंक में 500 से ज्यादा प्रश्न होंगे.