News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 January 2021
रेल यात्रियों को खुशखबरी, रेलवे ई-केटरिंग फ़रवरी से शुरू
नई दिल्ली: रेल में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी. IRCTC ने महीनों से बंद ई-कैटरिंग सेवा को फिर से बहाल करने का फैसला लिया है. फरवरी 2021 के पहले सप्ताह से यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से शुरू किया जा रहा है. शुरू में लगभग 250 रेलगाड़ियों के लिए लगभग 30 रेलवे स्टेशनों पर सेवाएं शुरू की जाएंगी. आइआरसीटीसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगाये गए लॉकडाउन के कारण 22 मार्च, 2020 को ई-खानपान सेवाओं को स्थगित कर दिया गया था.
बता दें कि रेलवे ने कोरोना के मामले सामने आने के बाद पिछले साल मार्च के महीने में रेल सेवा रोक दी थी. इसके कुछ समय बाद चरणबद्ध तरीके से रेल सेवा बहाल की गई. हालांकि ई-कैटरिंग सेवा को इस दौरान बंद रखा गया है.
आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे की खानपान व्यवस्था, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट सम्बन्धी गतिविधियों को संचालित करती है. रेल यात्री www.ecatering.irctc.com के माध्यम से ई-कैटरिंग की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके अतिरिक्त टेलिफोन के माध्यम से ई-कैटरिंग सेवा का लाभ यात्री ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त यात्री आईआरसीटीसी ई-कैटरिंग ऐप 'फूड ऑन ट्रैक' को विभिन्न ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ई-कैटरिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प भी दिया जाएगा.