Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

18 January 2021 Updated: Jan. 19

वेब सीरिज तांडव पर विवाद, फ़िल्मी सितारों पर मामला दर्ज

वेब सीरिज तांडव विवाद

भोपाल: मध्य प्रदेश में वेब सीरिज तांडव को लेकर बवाल शुरु हो गया है. सैफ, डिंपल समेत 32 फिल्मी हस्तियों पर मुजफ्फरपुर में केस दर्ज. मुंबई और लखनऊ के बाद तांडव के मेकर्स और कलाकारों के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ड में केस दर्ज कराया गया है. इस केस में कुल 96 लोगों को आरोपी बनाया गया है. लखनऊ पुलिस ने वेब सीरीज बनाने वालों के खिलाफ आईपीसी व आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. शुक्रवार को सैफ अली खान-डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज हुई. सोशल मीडिया पर भी लोग इसे बैन करने की मांग करने लगे हैं.

मंत्री विश्वास सारंग ने बताया ओटीटी प्लेटफॉर्म फ़िल्म तांडव में हिन्दू देवी देवताओं पर फिल्माए गए कॉमेडी सीन में देवी-देवताओं का मज़ाक़ उड़ाया गया है, उनका अपमान किया जाता है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है, उनसे अपील की है कि ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रोक लगाई जाए. अमेजन नेटवर्क ने अगर इसे ठीक नहीं किया तो अमेजन का भी बहिष्कार किया जाए. लोगों से अमेजन और इस वेब सिरीज़ के बहिष्कार की अपील की. वह खुद भी इसको लेकर जन जागरण अभियान चलाएंगे.

फिल्म तांडव पर आरोप लगा रहे हैं कि इसमें भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है. कुछ डायलॉग्स के कारण विवादों को हवा मिली है. विवाद के बीच सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत में अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है.

चर्चित वेब सीरीज 'तांडव' में ऐक्टर सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया जैसे दिग्गज कलाकार है. निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर मांगी माफी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus