News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
30 July 2021
सीबीएसई कक्षा 12वी रिजल्ट जारी, 99.37 फीसदी छात्र सफल
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किए. तीन लिंक्स में अपना रिजल्ट जारी किया. परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा. इस साल सीबीएसई 12वीं परीक्षा में कुल 99.37 फीसदी छात्रों को सफल घोषित किया गया है. वहीं दिल्ली(NCR) क्षेत्र के 99.84 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. त्रिवेंद्रम रीजन के 99.89 प्रतिशत छात्र सफल हुए. कोविड-19 के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और इवैल्यूएशन क्राइटेरिया के आधार पर परिणाम घोषित किया गया है.
अगर कोई छात्र, ऑब्जेक्टिव इवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार दिए गए मार्क्स से नाखुश हैं, तो वे ऑफलाइन परीक्षा में बैठने का विकल्प चुन सकते हैं. स्टूडेट्स को इंप्रूवमेंट एग्जाम देना होगा, जिसकी सूचना सीबीएसई कोविड-19 की स्थिति ठीक होने पर देगा. सीबीएसई अगले हफ्ते तक 10वीं का परिणाम जारी करेगा. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों के रोल नंबर जारी करने के एक दिन बाद, अब सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है.
जिन छात्रों को उनके स्कूल से रोल नंबर नहीं दिए गए या वे भूल गए हैं. ऐसे छात्र सीबीएसई लिंक से http://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/landing.aspx अपना रोल नंबर प्राप्त कर सकते हैं.साथ ही 12वीं के छात्र डिजिलॉकर से भी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
12वीं के परीक्षा परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर तीन लिंक्स के साथ जारी किए गए. या cbseresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते है. सीबीएसई 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट लिंक से चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीएसई छात्रों को बधाई देने के लिए ट्वीट किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी बधाई. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सीबीएसई कक्षा 12वी के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में पास होने और इस साल हाई रिकॉर्ड पासिंग परसेंटेज दर्ज करने के लिए बधाई दी है.
राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 99.56% पास हुए. झारखंड बोर्ड कक्षा 12 आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के नतीजे घोषित, कल एमपी बोर्ड 12वी का रिजल्ट घोषित, झारखण्ड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 घोषित किया गया था. शनिवार को यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आएगा, वेबसाइट पर लिंक एक्टिव हुआ.