News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
15 July 2021
दर्दनाक हादसा, मिट्टी धसने से कुएं में गिरे कई लोग
गंजबासौदा: शहर में गुरुवार शाम बड़ा दुखद हादसा हुआ. लालपठार क्षेत्र में मिट्टी धसने से कई लोग कुए में जा गिरे. सीएम शिवराज ने हादसे की जांच और पीड़ितों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मलबे में 15 लोगों से अधिक के दबे होने की खबर है. बचाव के लिए पहुंचा ट्रैक्टर भी गिरा. राहत और बचाव कार्य जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप. घायलो को अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
NDRF और SDRF की टीमें घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी हैं. प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग को भी मामले की सूचना दी गई. घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ रवाना हो गई है.
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि कुएं में कोई बच्चा गिर गया था. उसे बचाने के लिए गांव के कई लोग इकट्ठा हो गए. कुएं की मेढ के आसपास काफी भीड़ जमा हो गए. भार और दबाव बढ़ने से कुएं की मिट्टी धंसक गयी और कई लोग उसमें जा गिरे. कुआँ पुराना और जर्जर हालात में था.
विदिशा में गुरुवार को ही सीएम शिवराज की दत्तक पुत्रियों की शादी हुई थी. देर शाम गंजबासौदा हादसा होने के बाद सीएम शिवराज ने बेटियों के विवाह स्थल को ही कंट्रोल रूम बना दिया. घटना की पल-पल की जानकारी ली मामले पर नजर रखी.